भोपालसंतनगर Update

गांधी नगर में कार्रवाई पर भाजपा नेता हिंगोरानी ने रखी अपनी बात

प्रशासन को लिया निशाने पर… भाजपा में मंडल पदाधिकारी का पद छोड़ा… कांग्रेस पार्षद के गुणगान गाए… अधिकारियों पर बड़े आरोप लगाए

भोपाल। BDC NEWS
गांधीनगर में मैरिज गार्डन पर कार्रवाई को लेकर भाजपा नेता योगेश हिंगोरानी का बयान आया है। 70 साल से जमीन पर सिंधी विस्थापित का कब्जा होने, मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद पट्टा न दिए जाने, सिंधी विस्थापितों को टारगेट करने जैसे तमाम आरोप जिला प्रशासन के अधिकारी पर लगाए हैं। कार्रवाई के दौरान साथ आए कांग्रेस पार्षद लक्ष्मण यादव को एसडीएम और तहसीलदार द्वारा धमकाने का आरोप ली हिंगोरानी ने लगाया है। कार्रवाई को भाजपा को हराने के लिए अधिकारियों द्वारा किया गया एक्शन करार दिया है। चलिए, शब्द-शब्द बताते हैं बयान में क्या कहा है योगेश हिंगोरानी ने भाजपा गांधीनगर मंडल के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा देते हुए।

योगेश हिंगोरानी का बयान…

  • भाजपा शासन काल में मामा के भांजे पर चला है बुलडोजर
  • भाजपा गाँधीनगर मंडल के कोषाध्यक्ष पद से इस्तीफा दे रहा हूं
  • 70 साल से है जमीन पर कब्ज़ा, सिन्धी विस्थापितों की है जमीन
  • 70 साल से करते आ रहे हैं जमीन के पटे की मांग
  • मुख्यमंत्रीजी की उस घोषणा का उल्लंघन है, जिसमें सीएम ने कहा था, जो 10 साल से जहां रह रहा है उसको हटाया नहीं जायेगा
  • जिला प्रशासन के अधिकारी लगा रहे है मुख्यमंत्री की घोषणा को पलीता
  • गाँधीनगर सिन्धी बहुल्य क्षेत्र में सिंधियो को बनाया जा रहा है टारगेट
  • हाईकोर्ट के स्टे के बाद भी कार्रवाई की गई है जो कोर्ट के आदेश कि अवहेलना है
  • सीएम की घोषणा पर पट्‌टे तो मिले नहीं भाजपा कार्यकर्ता पर कार्रवाई हुई
  • अधिकारी ने की थी पैसों की मांग
  • अतिक्रमण की कार्रवाई का कांग्रेस पार्षद लक्ष्मण राजपूत ने विरोध किया
  • एसडीएम एवं तहसीलदार ने दी पार्षद राजपूत को देख लेने की धमकी.
  • कार्रवाई को लेकर पूरे गांधीनगर की जनता में आक्रोश है
  • अधिकारियों ने भाजपा को प्रदेश से हटाने का रचा है षडयंत्र


प्रशासन का दस्तावेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *