सेवा सदन में यूरोलॉजी शिविर: 536 मरीजों की जांच, 70 ऑपरेशन
भोपाल. BDC NEWS
संतनगर के सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय में आयोजित 100वें निःशुल्क यूरोलॉजी शिविर का सफलतापूर्वक समापन हुआ। जीव सेवा संस्थान के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 536 मरीजों का पंजीयन किया गया और उनकी जांच की गई। शिविर में आए विशेषज्ञ डॉक्टरों ने मरीजों की जांच, पैथोलॉजी, एक्स-रे, सोनोग्राफी और फिटनेस जांच के बाद 70 मरीजों के ऑपरेशन किए।
शिविर एक नजर में
- कुल मरीज: 536
- ऑपरेशन किए गए: 70
- निःशुल्क इलाज: 466 मरीजों का परीक्षण और इलाज
- निःशुल्क दवाएं: 15 दिनों की दवाएं
विशेषज्ञ डॉक्टरों की सेवाएं:
शिविर में देश-विदेश से आए सुविख्यात यूरोलॉजिस्ट डॉक्टरों ने अपनी सेवाएं दीं। इनमें डॉ. अमर सिंह, डॉ. जितेंद्र अमलानी, डॉ. दर्शन शाह, डॉ. नीरज शर्मा और अन्य विशेषज्ञ शामिल थे।
सिद्धभाऊजी का आह्वान:
शिविर के समापन दिवस पर, सिद्धभाऊजी ने डॉक्टरों, चिकित्सा कर्मियों और सेवादारों के प्रति आभार व्यक्त किया। उन्होंने ऐसे शिविरों को साल में दो बार आयोजित करने का सुझाव दिया, ताकि जरूरतमंद मरीजों को लंबे समय तक इंतजार न करना पड़े। उन्होंने देश-विदेश से आए डॉक्टरों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
सेवा सदन का योगदान:
सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय के प्रबंधन ट्रस्टी ए.सी साधवानी ने बताया कि गुजरात के विभिन्न अस्पतालों से आए 30 पैरामेडिकल कर्मचारियों ने भी शिविर में महत्वपूर्ण योगदान दिया। संत सेवक एल.सी. जनियानी ने बताया कि पिछले 31 वर्षों में इस शिविर के माध्यम से 52,000 रोगियों का उपचार और 11,000 से अधिक ऑपरेशन किए जा चुके हैं।सेवा सदन में आयोजित यह यूरोलॉजी शिविर जरूरतमंद मरीजों के लिए एक वरदान साबित हुआ। विशेषज्ञ डॉक्टरों की समर्पित सेवाओं और सेवा सदन के प्रयासों से सैकड़ों मरीजों को नया जीवन मिला है।