संतनगर बुलेटिन @ 7PM 13 April 24

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


संतनगर.BDC NEWS
सिंधी मेला समिति के दो दिवसीय पारिवारिक सिंधी मेले का आगाज शनिवार को फिल्मी एवं टीवी के कलाकारों के हास्य अंदाज के साथ हुआ। किशोर भानुशाली जूनियर देव आनंद की परफ़मेंस से हुई। देव साहब के अंदाज़ में, देव आनंद हूँ में… कहकर सिंधी समाज को चेतीचंड की बधाई दी गई। भाभीजी घर पर है व हप्पू सिंह की उलटन-पलटन सीरियल में अभिनय करने वाले किशोर शनिवार की सिंधी मेला समिति के सिंधी मेले का आकर्षण रहे। मशहूर सिंगर शिल्पा वासवानी द्वारा एक से एक सिंधी सूफ़ी गानों के प्रस्तुति देकर पूरे इस मेले के वातावरण की सिन्धियत के माहौल में तब्दील कर दिया। इसके अलावा हिंदुस्तान के अलग अलग शहरो से आये सिंधी इंफ़ुलसर्ज़ से में एक से एक रील बना कर सोशल मीडिया पर पोस्ट की।


संतनगर.BDC NEWS
बारिश के कारण शुक्रवार को टला सिंधु नव जागरण समिति का कार्यक्रम शनिवार को नंदवानी भवन में हुआ। कार्यक्रम में सिंधी गीत संगीत पर समाज के लोगों ने थिरकते हुए भगवान झूलेलाल के अवतरण दिवस की खुशी मनाई। कार्यक्रम की शुरूआत आयोजन समिति के पदाधिकारियों एवं सिंधी पंचायत के पदाधिकारियों ने की। कार्यक्रम में विशिष्ठजनों का सम्मान भी किया गया। कार्यक्रम वेदांत संत लालसाई भी अतिथि के रूप में शामिल हुए। कलाकार विकास उदासी, दिव्या ज्योति, प्रिया ज्ञानचंदानी ने प्रस्तुति दी। इस अवसर पर पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी प्रमुख रूप से शामिल हुए।

संतनगर. BDC NEWS
पूज्य सिंधी पंचायत ने भगत कंवरराम के अवतरण दिवस पर पुष्पांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया। मुख्य मार्ग पर कंवररामजी की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया। पंचायत महासचिव माधु चांदवानी ने भगत कंवरराम के व्यक्तित्व को रेखांकित किया। अध्यक्ष साबू रिझवानी ने कहा कि अमर भगत कंवरराम साहिब ईश्वर के रूप थे मानवता निर्धनों के मसीहा थे। उनके भजन प्रेरणादायक है जो आज भी लोकप्रिय हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *