संतनगर इवनिंग बुलेटिन @ 7PM
संतनगर की खबरों के लिए सुबह क्यों हो इंतजार। हर शाम सात बजे आपको अपडेट करता संतनगर BDC NEWS@7PM
पंचायत का होली मिलन, साधारण सभा 31 को
संतनगर. बीडीसी न्यूज
पूज्य सिंधी पंचायत की साधारण सभा, सम्मान समारोह एवं होली मिलन कार्यक्रम 31 मार्च को होगा। पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। भगवान झूलेलालजी के अवतरण दिवस चैतीचांद पर होने वाले कार्यक्रम पर भी चर्चा हुई। बैठक की जानकारी देते हुए पंचायत महासचिव माधू चांदवानी ने बताया कि पंचायत का होली व रंगपंचमी मिलन एवं साधारण सभा की मीटिंग 31 मार्च को दोपहर 12 बजे नवयुवक सभा भवन में होगा।
पंचायत द्वारा सिंधी अकादमी के पुरस्कार के लिए सिंधी साहित्यकार भगवान बाबानी, विधानसभा अधिकारी मोहन मनवानी व सिंधी ब्राह्मण मण्डल का सम्मान करेगी। शहीद हेमू कालाणी का जन्मदिवस 23 मार्च को मनाया जाएगा। प्रातः 10 बजे दशहरा मैदान स्थित शहीद हेमू कालाणी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की जाएगी। चैतीचांद पर भगवान झूलेलाल की शोभायात्रा जो सिंधु समाज स्कूल भवन से निकलेगी उसकी सफलता के लिए संतनगर के सामाजिक, राजनीतिक एवं व्यापारिक संगठनों की बैठक 6 मार्च को सुबह 11 बजे पंचायत कार्यालय में होगी। बैठक में वेदांत संत लाल सांई जी व कार्यक्रम संयोजक कन्हैयालाल इसरानी उपस्थित रहेंगे। बैठक में पंचायत फैसला बोर्ड सयोजक राज मनवानी, उपाध्यक्ष नंद दादलानी, भरत आसवानी, जगदीश आसनानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, सचिव मोहन मीरचंदानी, जेठानंद मंगतानी, माधव पारदासानी, हरीश मेहरचंदानी मौजूद रहे।
बिग मेमसाब ऑडिशन 21 मार्च को
संतनगर. बीडीसी न्यूज
18 से 80 साल की महिलाओं के लिए 21 मार्च को शाम 6 बजे से, प्ले होटल इन आरिया, हलालपुर बस स्टैंड के पास, लालघाटी, भोपाल में डांसिंग, मॉडलिंग और सिंगिंग के लिए टैलेंट हंट का आयोजन होगा।
ऑडिशन के आयोजक आनंद सबधाणी एवं निधी ने कहा कि अगर आपमें टैलेंट है, तो यही सही मौक़ा है अपने टैलेंट को मंच देने का। संतनगर, लालघाटी, गाँधीनगर, पंचवटी, दाता कॉलोनी, विजय नगर, ईदगाहिल्स, कोहफ़िज़ा, जेल रोड, ग्रीन एकर्स समेत पूरे भोपाल की महिलाएं ऑडिशन का हिस्सा बन सकती हैं। भाग लेने के लिए 9893828457 पर कॉल करें।
लाइफ लाइन में फेयरवेल पार्टी का आयोजन
संतनगर. बीडीसी न्यूज
लाइफ लाइन पब्लिक स्कूल में फेयरवल का आयोजन किया गया। आठवीं को विदाई के साथ उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी गईं। आठवीं के विद्यार्थियों ने सातवीं के विद्यार्थियों को ज्ञान की ज्योति सौंपी। इस मौके पर आठवीं के विद्यार्थियों को उनके व्यवहार के अनुसार शील्ड भी दी गयी। मिस इवीइ का खिताब साधना कुशवाह ओर मिस्टर इवीइ का खिताब महेश मेवाडा को दिया गया। भूमिका यादव मिस ब्यूटीफुल, मुस्कान विश्वकर्मा बेस्ट हेयर, चिंकी अहिरवार मिस मेनर्स, निकिता अहिरवार बेस्ट पर्सनलिटी, तमन्ना मालवीय स्माइल मेकर, रिया विश्वकर्मा एम.एस टेलेंटेड, भूपेन्द्र अहिरवार मिस्टर रिसपेक्टफुल और नितेश सिंह बघेल मिस्टर परफेकशन का खिलाफ से शील्ड देकर सम्मानित किया।
त्रिलोक सिंधी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष
संतनगर. BDC NEWS
अखिल भारतीय सिंधी समाज के राष्ट्रीय सम्मेलन (गोवा) में नए अध्यक्ष को चुना गया। चुनाव अधिकारी गुजरात हाई कोर्ट के वकील हरिकिशन चंदानी की देखरेख में निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कराई। संतनगर त्रिलोक दीपानी ने अपना नामांकन जमा किया। एक ही नाम आने के कारण दीपानी को अध्यक्ष निर्वाचित घोषित किया गया।