अच्छी सोच स्वस्थ रहने की गारंटी: सिद्धभाऊ

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

आरोग्य केन्द्र में स्वस्थ रहने के गुर सीखने आए देशभर के साधक
संतनगर. बीडीसी न्यूज
Naturopathy Camp : संतनगर के आरोग्य केन्द्र में दस दिवसीय रोग निवारण एवं प्रशिक्षण शिविर चल रहा है, जिसमें स्वस्थ रहने के लिए गुर सीखने के लिए देशभर से साधक आए हैं। बुधवार को साधकों के बीच सिद्धभाऊ पहुंचे ओर अपनी बात रखी।
सिद्धभाऊ ने कहा कि बीमार व्यक्ति को कोई नहीं पूछता है। सोच अच्छी है तो स्वास्थ स्वतः ठीक हो जाएगा। संगति ऐसे व्यक्ति की होना चाहिए, जिनके विचार सकारात्मक हो और व्यसनों का सेवन नहीं करता हो। जो हम कानों से सुनते है, आंखो से देखते हैं और पढ़ते है उससे हमारे विचार बनते हैं। हम जो दृश्य देखतें हैं वैसा प्रभाव हमारे मन में पड़ता है फिर वैसे हमारे विचार बन जाते है।अपने सकारात्मक विचारों के द्वारा अपने मन को सकारात्मक रखना हैं, क्योंकि दुख व सुख की अनुभुति मन ही करता हैं। कार्यक्रम में आभार प्रदर्शन लता टेवानी ने किया।
शिविर की गतिविधियों की जानकारी डॉ. गुलाब राय टेवानी ने दी। आहार विशेषज्ञ धरती बेन ठक्कर ने साधकों को अपक्वाहार द्वारा स्वास्थ्य लाभ और उपवास के बारे में बताया। अहमदाबाद से दिलीप भाई 42 लोगों का ग्रुप लेकर आए हैं। उनका कहना है कि बिना दवाइयों के अगर स्वास्थय लाभ लेना है तो प्राकृतिक उपचार अपनाना होगा। नियमित दिनचर्या और खान पान से शारीरिक दिक्कतों में राहत की बात शिविरार्थियों ने कही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *