Sant Nagar @ 7 PM… कन्या पूजन, कलश यात्रा के साथ प्राण-प्रतिष्ठा समारोह शुरू
भोपाल. BDC NEWS
हनुमानजी के दर्शन से दूर होते हैं सारे कष्ट
सैनिक कॉलोनी स्थित नुक्कड़ वाली माता मंदिर में शुक्रवार से श्री हनुमानजी व श्रीराम दरबार मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा महोत्सव शुरू हो गया है। पहले दिन सर्व प्रायश्चित दशविधि स्नान, श्री विष्णु पूजन, 9 कन्याओं द्वारा कलश यात्रा पंचाग पूजन, अचार्य ब्राम्हण वरण, मण्डप प्रवेश, कुर्मकुटी जलाधिवास किया गया। वेदाचार्य अनिल रूद्र महाराज के सानिध्य में हरिशंकर तिवारी, उज्जैन से आचार्य चैतन्य स्वरूप महाराज, गुफा मंदिर के आचार्य लेखराज शर्मा, मिथुन शर्मा,जीवन प्रसाद तिवारी, पंडित दीपक मिश्रा ने वैदिक मंत्रोच्चार और पूजा-अर्चना के साथ प्रथम दिवस पूजन कराया।अनिल रूद्रजी ने कहा कि हनुमान जी को कलयुग का देवता कहा गया है। इस युग में हनुमान जी की भक्ति करना सर्वश्रेष्ठ माना गया है। हनुमान जी की भक्ति से व्यक्ति में साहस और आत्मविश्वास का संचार होता है। हनुमान जी की भक्ति हर संकट से बचाती है। मनुष्य के जीवन में कितना बड़ा भी संकट हो, हनुमान जी की प्रतिमा के दर्शन मात्र से सारे संकटों से मुक्त हो सकता है।
जय संविधान रैली को लेकर कांग्रेस की बैठक हुई
कांग्रेस की जय बापू, जय भीम, जय संविधान रैली को संतनगर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी बैठक हुई, जिसमें तय किया गया कि संतनगर से अधिक से अधिक कार्यकर्ता महू जाएंगे। झूलेलाल मंदिर में हुई बैठक में ब्लॉक अध्यक्ष अशोक मारण ने कहा कि 27 जनवरी को प्रदेश के महू में कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकाजुर्न खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, सांसद प्रियंका गांधी प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी व वरिष्ठ नेता आ रहे हैं। रैली में अधिक से अधिक भागीदारी करनी है। बैठक में त्रिलोक दीपानी, घनश्याम लालवानी, माधु चांदवानी सोनू तोमर, नरेन्द्र केवलानी, जगदीश सावले, अनिल टेक चंदानी ने भाग लिया।
शिक्षा की गुणवत्ता पर ध्यान दें टीचर्स: चेलानी
संस्कार पब्लिक स्कूल में शिक्षकों के साथ प्रबंधन की मीटिंग हुई, जिसमें स्कूल के सचिव बसंत चेलानी ने शिक्षा के क्षेत्र में बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा को देखते हुए शिक्षा के स्तर में गुणवत्ता का ध्यान देने पर जोर दिया।चेलानी ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नैतिक शिक्षा भी विद्यार्थियों को देना आवश्यक है शिक्षा क्या स्वर साध सकेगी यदि नैतिक आधान नहीं है। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य आर. के. मिश्रा, प्रधानाचार्या मृदुला गौतम, कोर्डिनेटर सीमा शर्मा, प्रियांषी आडवानी ने नए सत्र में किस प्रकार से विद्यालय की गुणतत्ता में सुधार किया जाए अपने-अपने विचार रखे।
भोपाल डॉट कॉम, संतनगर ब्यूरो