मामा गोविंदराम निःस्वार्थ समाज सेवा के धनी थे

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

श्रद्धांजलि सभा- संतनगर के श्रद्धासुमन अर्पित किए
मामा संत हिरदाराम के पूर्ण श्रद्धालू थे – हीरोभाऊ

हिरदाराम नगर। BDC NEWS
पूज्य सिंधी पंचायत ने फैसला बोर्ड के संयोजक एवं वरिष्ठ समाजसेवी मामा गोविंदराम केवलानी को श्रद्धांजलि अर्पित कीझूलेलाल मंदिर के सभागृह श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी ने मामा गोविंदराम केवलानी की तमाम उपलब्धियों के रहते पूरे नगर की ओर से श्रद्धांजलि सभा के आयोजन की आवश्यकता बताई। पंचायत के अध्यक्ष साबू रीझवानी ने कहा कि मामा गोविंदराम केवलानी को निःस्वार्थ समाजसेवी, समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ, ईमानदार महान शक्तिीय के धनी थे। वे हमेशा समाज को प्रेरणा देते रहते थे। फलस्वरुप मामा की हर क्षेत्र में सेवाओ को कभी भुलाया नही जा सकता।
पंचायत के मुख्य सलाहाकार हीरो भाऊ ने कहा कि संतों के आशीर्वाद से मामा को समर्पित सेवा की भावना जागृत हुई, उन्हे सदैव याद किया जाता रहेगा। संतों द्वारा संचालित मैरिज ब्यूरो में कई वर्षो तक निःस्वार्थ सेवाएं दीं व कई परिवारों के रिश्ते बनाए। इसके अलावा गरीब कन्याओं को शादी में जो संतों द्वारा पेटी के रुप में सहयोग किया जाता है। उसमे भी मामा की सेवाओ को भुलाया नही जा सकता। पूर्व पार्षद अशोक मारण ने भी विचार रखे। थोक वस्त्र व्यवसाय के पूर्व अध्यक्ष मूलचंद वीधानी ने मामा गोविंदराम केवलानी की प्रतिमा संत नगर के गुलाब उद्यान में लगाने की घोषणा की।
इस अवसर पर सिंधी अकादमी के पूर्व निर्देशक कमल प्रेमचंदानी, राज मनवानी, प्रतापराय तेजवानी, नरेश पारदासानी, टी.सी लालवानी, गुलाब जेठानी, किशोर तेजवानी, मनेाहर वीधानी, शंकरलाल आसूदानी, भगवान वीधानी, लक्ष्मीचंद केवलानी, नंद दादलानी, मोहन मीरचंदानी, हरीश मेहरचंदानी, माधव पारदासानी, भरत आसवानी आदि ने मामा द्वारा किए गए कार्यों को सराहा व उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। आरंभ में मामा जी के छायाचित्र पर मालार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित की गयी। अंत में दो मिनट का मोन रखकर श्रद्धाजंलि अर्पित की गयी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *