संत नगर बुलेटिन @ BDC NEWS 7PM 26 April 2024
संत हिरदाराम नगर की खबरों के लिए क्यों हो सुबह का इंतजार। हर शाम सात बजे अपडेट करता बुलेटिन BDC @ 7PM
आलोक संतनगर में करेंगे प्रचार, बैठक हुई
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
भाजपा कार्यकर्ताओं को पार्टी प्रत्याशी आलोक शर्मा के प्रचार में किस तरह काम करना है, इसे तय करने के लिए विधायक रामेश्वर शर्मा ने यहां बैठक की। 27 अप्रैल को शर्मा संतनगर में जमीनी प्रचार में उतरेंगे।
बीजेपी उम्मीदवार का संतनगर जनसंपर्क वार्ड तीन भौंरी से शुरू होगा, वे जनसंपर्क के दौरान आरा मशीन रोड, इंदिरा नगर, संजय नगर साधु वासवानी कॉलेज, हिरदाराम हॉल वन ट्री हिल्स , प्रेमचंदानी मार्ग पुलिस चौकी, संस्कार स्कूल के पास से बोरबंद पार्क के गेट के पास से गुजरते हुए डॉक्टर कृष्णानी हॉस्पिटल के पास समर्थन की अपील करेंग। मेन रोड पशु चिकित्सालय के पास जनसंपर्क का समापन होगा। बैठक में विधायक शर्मा ने कहा हुजूर से सबसे बड़ी जीत हमारा लक्ष्य है।
मुस्कान का सम्मान किया सिंधी पंचायत ने
संत हिरदाराम नगर.BDC NEWS
पूज्य सिंधी पंचायत ने छात्रा मुस्कान आवतानी का 12वीं बोर्ड परीक्षा की मैरिट में आने पर सम्मान किया। मुस्कान ए टी शाहानी हायर सेकण्डरी स्कूल की छात्रा है। पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी ने कहा कि मुस्कान ने संत नगरी प्रदेश की शान बढ़ाई है। निश्चित रुप से उनका सी ए बनने का भी सपना साकार होगा। नव युवक परिषद के पूर्व अध्यक्ष आसूदो लच्छवाणी ने भी मुस्कान को बधाई देते हुए बताया कि इनकी सफलता में नव युवक परिषद का भी योगदान रहा है। पंचायत महासचिव माधू चांदवानी व गुलाब जेठानी ने कहा कि हर साल संतनगर के किसी न किसी स्कूल की छात्रा मैरिट लिस्ट में आती है। मुस्कान का शाल, श्रीफल व फूल मालाओं से सम्मान किया गया। सम्मान करने वालो में पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी, महासचिव माधू चांदवानी, उपाध्यक्ष भरत आसवानी, नंद कुमार दादलानी, जगदीश आसवानी, सचिव मोहन मीरचंदानी, सहसचिव जेठानंद मंगतानी, कोषाध्यक्ष गुलाब जेठानी, आडिटर हरीश मेहरचंदानी, फैसला बोर्ड संयोजक राज मनवानी, घनश्याम लालवानी, नारायणदास सबनानी, राजन धनवानी, कन्हैया नागदेव, तुलसी सदारंगानी, हीरो आडवाणी आदि शामिल है। कार्यक्रम का संचालन माधू चांदवानी व आभार मोहन मीरचंदानी ने प्रकट किया
किशनचन्द आहूजा के नेत्रों का दान
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
शाहजहांनाबाद, भोपाल निवासी 86 वर्षीय किशनचंद आहूजा का देहावसान 25 अप्रैल 2024 को हो गया। दिवंगत प्राणी के पुत्र हरीश आहूजा ने अपने पिता की आंखें सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय को दान में दे दी हैं । किशनचंद आहूजा के नेत्र, अब दो जरूरतमंद दृष्टिबाधित व्यक्तियों को प्रत्यारोपित किए जाएंगे। सेवा सदन अस्पताल ने अभी तक 2104 दृष्टिबाधित लोगों को निःशुल्क नेत्र प्रत्यारोपित कर नेत्र ज्योति प्रदान की है। प्रबंधन ट्रस्टी ए.सी. साधवानी ने दिवंगत की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना तथा परिवार जन के प्रति स्वजन के नेत्रों का दान करवाने पर कृतज्ञता प्रकट की है।
कल इस क्षेत्र में नहीं रहेगी बिजली गुल
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
एचटी संभाग उत्तर से ने बिजली गुल होने की सूचना जारी की है। कल यानी 27 अप्रैल 2024 को 11केवी बैरागढ कला फीडर सुबह 9 से दोपहर 2 बजे तक फीडर मेंटेनेंस कार्य के होने के कारण बंद रहेगा। इससे बैरागढ़ गांव, बम बमबोले रोड,महाकाल कॉलोनी आदि कॉलोनी की सप्लाई बंद रहेगी।