महानगर बैंक की नई शाखा अब गांधीनगर में भी

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
महानगर नागरिक सहकारी बैंक, संत हिरदाराम नगर, भोपाल ने अपनी शाखा विस्तार की श्रंखला में एक नवीन शाखा का शुभारंभ गांधीनगर में विधायक रामेश्वर शर्मा एवं बैंक अध्यक्ष एवं पूर्व अध्यक्ष मध्यप्रदेश आवास संघ सुशील वासवानी एवं संचालक मण्डल के सदस्यों की मौजूदगी में किया गया।
बैंक अध्यक्ष सुशील वासवानी ने कहा कि पूर्व विदेश मंत्री बहन सुषमा स्वराज ने बैंक की प्रथम शाखा की स्थापना के समय कहा था कि पंक्ति के अंतिम छोर में खड़े व्यक्ति के लिए महानगर बैंक सदैव तत्पर रहेगी और सहयोगी सिद्ध होगी, आज उनकी कही बातें अक्षरशः सही साबित हो रहीं है। बैंक अपनी सेवाएं प्रदान कर व्यक्तिशः बैंकिंग उपलब्ध कराकर नई उंचाईयां छू रही है। बैंक की एक नवीन शाखा जो आज गांधीनगर के क्षेत्र के रहवासी एवं दुकानदारों के लिए पूर्ण समर्पण भाव से उपलब्ध होगी।
उन्होंने कहा कि ग्राहक सेवा से संतुष्टि मिलेगी ऐसी हमारी गारंटी हैं। बैंक की वर्तमान में कई शाखाऐं एवं भोपाल नगर के कई स्थानों पर ग्राहकों एवं आमजन की सुविधा के लिए एटीएम स्थापित किये गए हैं। वासवानी कहा कि बैंक का एनपीए डूबंत ऋण शून्य स्तर पिछले 27 वर्षों से निरंतर बना हुआ है।
सहकारिता विशेषज्ञ एल.डी. पण्डित ने बैंक की सुद्दढ़ स्थिति पर प्रकाश डाला । बैंक के वरिष्ठ संचालक शशिभाई शेठ द्वारा नवीन शाखा एवं बैंक निरंतर प्रगति करने के लिए संचालक मण्डल को बधाई दी गई। एमआईसी सदस्य नगर-निगम भोपाल राजेश हिंगोरानी ने कहा कि बैंक पूर्ण ईमानदारी एवं कर्तव्यनिष्ठा से कार्य कर रही हैं और बैंक का संचालक मण्डल पूर्ण लगन भाव से पिछले 27 वर्षों से कार्य कर रहा है।
उद्योगपति सुभाष भावनानी ने कहा कि मैं एवं हमारे कई व्यवसायी बंधु महानगर बैंक की सेवाएं कई वर्षां से ले रहे हैं और पूर्णरूप से संतुष्ट हैं।
विधायक शर्मा कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं अमित शाह का सपना है कि देश के प्रत्येक नागरिक का अपना एक बैंक खाता है। इसी सेवाभाव से महानगर बैंक वर्तमान में कार्य कर रही हैं, नवीन शाखा में भी कार्य करेगी और देश के गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह द्वारा कहा गया है कि प्रत्येक शहर में एक सहकारी बैंक खोली जावेगी। महानगर सहकारी बैंक अग्रणी भूमिका निभा रही है।
कार्यक्रम का संचालन स्वाति सिंह ने किया। आभार मीसाबंदी नरेश वासवानी व्यक्त किया। बैंक के मुख्य कार्यपालक प्रकाश आसूदानी एवं बैंक के अध्यक्ष सुशील वासवानी अतिथियों का शॉल एवं श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *