डीआरएम ने कहा- बसाने का काम सरकार का
सीआरपी के प्रतिनिधि मंडल ने पूज्य सिंधी पंचायत के साथ पहुंचकर डीआरएम को सौंपा ज्ञापन
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
रेलवे की जमीन से हटने के बेदखली नोटिस के बाद विस्थापन को लेकर रहवासियों के साथ पूज्य सिंधी पंचायत खड़ी है। मंगलवार को पंचायत के प्रतिनिधि मंडल ने मंडल रेल प्रबंधक भोपाल से मुलाकात की। डीआरएम के सामने संतनगर के आसपास ही विस्थापन की मांग की। हालांकि डीआरएम ने साफ कर दिया है कि विस्थापन किस तरह करना है? कब करना है यह प्रदेश सरकार है। रेलवे को तो स्टेशन के विकास के लिए जमीन चाहिए।
बता दे रेलवे ने पटरी के पास लंबे समय रहने वाले परिवारों एवं झुग्गी वालों को 15 दिन में जमीन खाली करने के नोटिस जारी किए है। रहवासियों का नेत़ृत्व करते हुए पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी ने मंडल रेल प्रबंधक देवआशीष त्रिपाठी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में रहवासी हेमन्त सावलानी, मनोहर बेलानी, वासदेव भंभानी, नंद फबियानी ने डीआरएम से सी.आर.पी इलाके रहवासियों को संतनगर के आसपास ही बसाने की मांग की।
डीआरएम ने क्या कहा
डी.आर.एम का कहना था कि पट्टे देने व बसाने का काम मध्यप्रदेश सरकार का है। हमने सरकार से जमीन मांगी है कि हमे यह जमीन दिलाई जाए, जिससे हम संत हिरदाराम नगर रेलवे स्टेशन को आदर्श स्टेशन बना सके व आसपास विकास कार्य कर सके। शासन ने हमे आश्वस्त किया है कि शीघ्र ही जमीन आपको खाली करवा दी जाएगी। रेलवे विस्थापन के बाद ही कार्य शुरु किया जाएगा। इस संबंध में विधायक रामेश्वर शर्मा जी से चर्चा हो चुकी है। शर्मा रेलवे व शासन अधिकारियों के संपर्क में है।
रवि कुमार, ब्यूरो चीफ