खेल मैदान पर मंच के विरोध में पूज्य सिंधी पंचायत की भी इंट्री
खेल मैदान पर बन रहे तीसरे मंच के विरोध में कांग्रेस के आंदोलन का सिंधी पंचायत ने समर्थन किया है , पंचायत ने कहा- नया मंच साजिश है….सरकार की नियत में खोट है….पुराने मंच की जगह प्रोजेक्ट की तैयारी की जा रही है…
हिरदाराम नगर। 10 अक्टूबर बीडीसी न्यूज ब्यूरो
संतनगर के खेल मैदान में मंच के बहाने शुरू हुई सियासत में सिंधी पंचायत की एंट्री हो गई है। पंचायत ने कांग्रेस के आंदोलन का समर्थन किया है। अब देखना है विधायक रामेश्वर शर्मा के भूमिपूजन करने के बाद पंचायत कितनी देर कांग्रेस के साथ खड़ी रहेगी।
पंचायत का साथ हासिल करने के लिए कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल सिंधी पंचायत कार्यालय पहुंचा। विधानसभा चुनाव में रामेश्वर शर्मा से हारे कांग्रेस उम्मीदवार नरेश ज्ञानचंदानी ने मंच का विरोध कर रहे हैं, उनके निशाने पर रामेश्वर शर्मा हैं। पंचायत के सामने तर्क रखा गया है कि संतनगर में एक मात्र खेल मैदान है, जो हाईस्कूल मैदान के नाम से जाना जाता है। स्कूली बच्चों की खेल प्रतियोगिता, दशहरा उत्सव, चैतीचांद पर्व के साथ अन्य धार्मिक आयोजन होते है। पंचायत द्वारा पगडी रस्म का भी आयोजन होता है। उस खेल मैदान पर अतिक्रमण किया जा रहा है। मैदान पर पहले दो मंच बने हुए है अब तीसरे मंच का निर्माण करवाया जा रहा है। जो साजिश के तहत चल रहा है। इस मैदान का आकार छोटा हो जाएगा जबकि तीसरे मंच की आवश्यकता नहीं हैं। मंच की आड में शासन की नियत साफ नहीं है। इसके लिए कांग्रेस द्वारा नये मंच को हटाने की मांग को लेकर आंदोलन किया जा रहा है। इस पर पंचायत का समर्थन चाहिए क्योकि यह शहर की समस्या है।
साजिश, इसलिए समर्थन
पंचायत अध्यक्ष साबू रीझवानी ने प्रतिनिधिमण्डल व पदाधिकारियों से चर्चा कर आंदोलन को समर्थन देने की सहमति दी। पंचायत महासचिव माधू चांदवानी ने कहा कि कांग्रेस का समर्थन करने का वजह तीसरे मंच की आड़ में साजिश होना है। पुराना मंच हटाकर प्रोजेक्ट लांच करने की तैयारी है।
समर्थन तो मिलना ही था…
इस फोटो को ध्यान से देखिए, जिस पंचायत से कांग्रेस समर्थन लेने गई थी उस पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी ने अपनी कुर्सी पर पहले ही कांग्रेस नेता नरेश ज्ञानचंदानी को बैठा दिया। हो सकता है ज्ञानचंदानी के प्रति माधु की श्रद्धा हो, क्योंकि माधु पूज्य सिंधी पंचायत के महासचिव के साथ कांग्रेस की सीनियर लीडर है… उस नाते भाजपा विधायक के विरोध में उठ रहे सुर में हमेशा साथ रहते है। विरोध के सुरों को ट्ववीट किया जा रहा है, कांग्रेस जहां नियत का सवाल उठा रही है वहीं भाजपा विकास में अड़गे डालना वाला कांग्रेसियों को बता रहे है…. इस पूरे मामले में अभी सीधे विधायक रामेश्वर शर्मा की इंट्री अभी होना बाकी है, उसके बाद समझ आएगा कितना साथ है पूज्य सिंधी पंचायत का।
आपकी प्रतिक्रिया का इंतजार है….