कांग्रेस की कलह.. बंद को लेकर वीडियो वायरल करने पर जोतवानी को नोटिस
संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संत हिरदाराम ब्लॉक कांग्रेस में सब कुछ ठीक ठाक नहीं चल रहा है। एलिवेटेड के विरोध में ब्लॉक के बंद को लेकर पुराने कांग्रेसी कार्यकताओं ने सोशल मीडिया पर घेराव किया। एक कार्यकर्ता को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। जवाब से संतुष्ट न होने पर कड़ी कार्रवाई करने की बात कही गई है।
बता दे शुक्रवार को एलिवेटेड ब्रिज के विरोध में कांग्रेस ने आधा दिन बंद का आव्हान किया था। बंद के बाद कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता तुलसी जोतवानी ने एक वीडिया जारी किया था, जिसे पार्टी विरोधी मानते हुए कांग्रेस के उपाध्यक्ष संगठन प्रभारी ने नोटिस जारी किया है। नोटिस में कहा गया है कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी को यह तथ्यात्मक जानकारी प्राप्त हुई कि दिनांक 25 अगस्त, 2023 को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी संत हिरदाराम नगर द्वारा एलिवेटेड ब्रिज को लेकर बंद का आयोजन किया गया था। आपके द्वारा सोशल मीडिया में पार्टी के विरोध में वीडियो जारी किया गया है। आपका यह आचरण कांग्रेस की रीति नीति के खिलाफ है।
आप सात दिवस में अपना स्पष्टीकरण प्रदेश कांग्रेस को प्रेषित करें, समयावधि में जवाब प्राप्त न होने की स्थिति में आपके विरूद्ध कठोर अनुशासनात्मक कार्यवाहीं की जावेगी।
वहीं, कांग्रेस के ब्लॉक प्रवक्ता महेश गुरबानी के बंद को लेकर सोशल मीडिया पर किए गए ट्वीट पर कांग्रेस के कार्यकर्ता लीलाधर पवार ने लिखा था- ‘व्यापारी साथ कहां थे, एक भी व्यापारी नहीं दिखा, सब फर्जी है।’ पवार के ट्वीट को भाजपा के जिला उपाध्यक्ष राम बसंल ने स्क्रीन पर वायरल किया है। बंसल के वायरल स्क्रीन शॉट के बाद पिछले चुनाव में कांग्रेस के उम्मीदवार नरेश ज्ञानचंदानी ने बंद के फोटो वायरल किए