संतनगर Update

कांग्रेस की ‘ब्रिज विरोध’ हाईजैक करने की कोशिश

बंद का मिला जुला असर, प्रदर्शन से दूर रहे ज्यादातर व्यापारी


संतनगर. भोपाल डॉट कॉम
संतनगर (बैरागढ़) में 306 करोड़ की लागत से प्रस्तावित एलिवेटेड ब्रिज के व्यापारियों के विरोध को कांग्रेस हाईजैक करने सड़कों पर उतरी है। शुक्रवार को आधा दिन बंद आंदोलन किया, जिसका मिलाजुला असर रहा। विरोध में कांग्रेसियों ने पैदल मार्च निकाला और सभा भी की, हालांकि ज्यादातर व्यापारिक संगठनों ने कांग्रेस से दूरियां बनाए रखीं। ब्रिज के विरोध में बंद कराने कांग्रेसी सुबह 10 बजे चंचल चौराहे पर जुटे। व्यापारियों से दुकानें बंद रखने की अपील की। आमतौर पर दोपहर 12 बजे तक खुलने वाले कपड़ा, बर्तन की दुकानें दो बजे खुलीं। बंद का मिलाजुला असर देखा गया।

नरेश ज्ञानचंदानी, कांग्रेस नेता

पैदल मार्च निकाला
कांग्रेसियों ने मिनी मार्केट, सराफा मार्केट, बर्तन बाजार, किराना आटो मोबाइल मार्केट में पैदल मार्च किया। हाथ जोड़कर बंद की अपील की। मुख्यमार्ग पर सभा भी की। मार्च में जिला कांग्रेस पदाधिकारी मोनू सक्सेना, पूर्व विधायक जितेन्द्र डागा, नरेश ज्ञानचंदानी, ब्लॉक कॉग्रेस अध्यक्ष बैरागढ़ अशोक मारण, ब्लॉक कांग्रेस उप ब्लॉक अध्यक्ष घनश्याम लालवानी, कॉग्रेस अध्यक्ष गांधीनगर आनंद सबधानी ने व्यापारियों की वैकल्पिक जगह ब्रिज बनाने की मांग की। विरोध के चलते बैरागढ़ और गांधीनगर सहित आसपास के थाने का बल चौराहे पर मौजूद रहा।

चौड़ाई को लेकर संशय
व्यापारी संगठनों का कहना है कि ब्रिज की चौड़ाई कितनी है इस पर संशय व्यापारियों को बना हुआ है। कभी चौड़ाई बढ़ी हुई सामने आती है तो कभी घटी हुई। इधर मुख्य मार्ग पर खड़े होने वाले वाले कुछ व्यापारियों ने कहा ब्रिज तालाब किनारे से बनाया जाए, इससे व्यापार पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं फुटपाथ पर कारोबार करने वाले छोटे छोटे व्यापारियों ने कहा कि ब्रिज बनने से फायदा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *