विधायक से डरने की जरूरत नहीं, मैं हूं न: डागा
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
पूज्य सिंधी पंचायत कार्यालय पहुंचे कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार
भोपाल. अजय तिवारी
हुजूर विधानसभा क्षेत्र से भाजपा और कांग्रेस दोनों के नाम सामने आने का इंतजार है। लेकिन, दोनों ही पार्टी के संभावित चेहरे अपनी जमीन पुख्ता करने में लगे हैं। कभी भाजपा से क्षेत्र के विधायक रहे जितेन्द्र डागा का इस बार कांग्रेस से उम्मीदवार होना तय माने जाना लगा है। डागा ने ग्रामीण क्षेत्रों के साथ शहरी क्षेत्रों में भी सक्रियता बढ़ा दी है।
संतनगर में डागा ने सिंधी समाज की चुनी हुई लोकतांत्रिक सामाजिक संस्था पूज्य सिंधी पंचायत कार्यालय में हाजिरी लगाई। पंचायत महासचिव माधु चांदवानी ने शाल उड़ाकर स्वागत किया। डागा भी मौजूद लोगों के बीच अपनी स्टाइल में नजर आए। कहा, विधायक से डरने की जरूरत नहीं में बैठा हूं। मैं विधयक रह चुका हूं, मेरे कार्यकाल में कोई नहीं कह सकता कि परेशानी हुई हैं। फाटक रोड पर ब्रिज बन रहा है, जिसने वहां का कारोबार खत्म कर दिया है। तैयारी मेन रोड के कारोबार को भी खत्म करने की है। कांग्रेस और मैं जनता के साथ हूं, मैं हमेशा आपके साथ खड़ा रहूंगा।
80% नाराज हैं