सेवासदन में डायबिटीज रोगियों की जांच का अभियान 21 से

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संतजी के अवतरण दिवस पर 101 रोगियों के फ्री ऑपरेशन

हिरदाराम नगर। BDC NEWS
40 वर्ष या अधिक आयु समूह के डायबिटीज और डायबिटिक रेटिनोपैथी रोगियों की आंखों की निःशुल्क जांच का अभियान 21 सितंबर से शुरू किया जायेगा। यह अभियान सेवा सदन नेत्र चिकित्सालय और लॉयन्स क्लब ऑफ इंटरनेशनल फाऊंडेशन तथा साइट फर्स्ट एनजीओ द्वारा संयुक्त रूप से चलाया जायेगा । दो माह तक चलने वाले इस अभियान का षुभारंभ लॉयन्स क्लब ऑफ इंटरनेशनल फाउंडेशन के लायन जयपाल सचदेव द्वारा सुबह 10.30 बजे किया जायेगा। कार्यक्रम में लायन जे पी एस जोहर विषेष अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे । डायबिटीज और डायबिटिक रेटिनोपैथी रोगियों की आंखों की जांच फंडस कैमरा से की जायेगी ।

संत हिरदारामजी के 117 वें अवतरण दिवस

संत हिरदारामजी के 117 वें अवतरण दिवस पर आयोजित होने वाला यह अभियान सेवासदन के अलावा समीपस्थ जिलों मे स्थापित 39 विजन सेंटर्स और संतनगर से दो सौ किलो मीटर की परिधि में स्थित कस्बों और शहरों में भी संचालित किया जायेगा। इनके अलावा सेवा सदन में 101 निर्धन नेत्र रोगियों के निःशुल्क मोतियाबिंद ऑपरेशन भी किये जायेंगे।

ज्ञातव्य है कि सेवा सदन द्वारा समीपस्थ दस जिलों भोपाल, सीहोर, रायसेन, राजगढ़, शाजापुर, विदिषा, देवास, हरदा, होशंगाबाद और बैतुल में 39 विजन सेंटर्स स्थापित किये गए हैं। सभी सेंटर्स पर फंडस कैमरा उपलब्ध हैं। इस अभियान के संचालन से इन 10 जिलों की एक करोड़ 75 लाख आबादी को डायबिटीज रोग पर नियंत्रण के साथ ही नेत्र सुरक्षा सेवाएं सुलभ हो सकेंगी।

BDC News Youtube Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *