आम सहमति या वोट तस्वीर साफ होने के लिए मंथन शुरू

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

थोक वस्त्र व्यवसाय संघ चुनाव सरगर्मी


हिरदाराम नगर। जयेश तोलानी
थोक वस्त्र व्यवसाय संघ संतनगर के चुनाव समरसता के साथ होंगे या वोट डालेंग। यह तय होना बाकी, फिलहाल चुनाव अधिकारी चुन लिए गए हैं। दीपावली से पहले नई कार्यसमिति के नाम सामने आ जाएंगे। पुरानी कार्यसमिति का कार्यकाल 30 सितंबर को खत्म होने के बाद नए पदाधिकारियों के चयन के लिए साधारण सभा का आयोजन किया गया।
मुस्कान गार्ड में हुई आमसभा की अध्यक्षता करते हुए कन्हैयालाल इसरानी ने अपने कार्यकाल को कामयाबी भरा बताया। अपनी टीम का सहयोग के लिए आभार जताया। कोरोना काल में की गए सेवाकार्य और धर्मशाला के निर्माण की जिक्र किया। सदस्यों ने उनके प्रतिवेदन का अनुमोदन किया। आम सभा में चुनाव कराने के लिए वासदेव वाधवानी को चुनाव अधिकारी बनाने का फैसला लिया गया है, जो चुनाव की प्रक्रिया पूरी कराएंगे। चुनाव अधिकारी बनने के बाद वाधवानी ने कहा, जल्द ही चुनाव की तारीख का ऐलान कर दिया जाएगा। चुनाव में यदि आम सहमति नहीं बनी तो प्रजातांत्रिक तरीके से पदाधिकारियों का निर्वाचन होगा। चुनाव अधिकारी ने निष्पक्ष चुनाव कराने के साथ अपनी पसंद भी बता दी। उन्होंने कहा ऐसे पदाधिकारी चुनकर आना चाहिए, जो भव्य धर्मशाला का निर्माण कर सकें, दुकानें बना सकें और व्यापारियों की समस्या के लिए संघर्ष कर सकें।
यह रहे मौजूद

आमसभा में संघ के महासचिव दिनेश वाधवानी, संस्थापक अध्यक्ष रमेशलाल आसवानी, रमेश जनियानी, मूलचंद विधानी, चन्द्रप्रकाश इसरानी व अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

बदले समीकरण बेहतर केमिस्ट्री
नगर निगम चुनाव में कपड़ा व्यापारी संघ के अध्यक्ष कन्हैयालाल इसरानी और महासचिव दिनेश वाधवानी के बीच आईं दूरियां आमसभा के मंच पर खत्म हुई नजर आईं। बेहतर केमिस्ट्री दोनों के बीच देखने को मिली। बात दें चुनाव में दिनेश वाधवानी ने भाजपा प्रत्याशी राजेश हिंगोरानी का पूरी ताकत के साथ प्रचार किया। तन, मन और धन से सहयोग भी किया था, इस चुनाव में कन्हैयालाल इसरानी ने बागी चुनाव लड़ा था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *