रामेश्वर की कलाई पर बहनों ने बांधे रक्षा सूत्र
– जब तक सांसे चलेंगी भाई-बहन के पवित्र रिश्ते को निभाऊंगा
हिरदाराम नगर। बीडीसी न्यूज,
गुरुवार को विधायक रामेश्वर शर्मा ने हुजूर विधानसभा के रातीबड़ मंडल, फंदा मंडल, गांधीनगर मंडल, संत हिरदाराम नगर मंडल के विभिन्न क्षेत्रों की बहनों से रक्षा सूत्र बँधवाया । इस अवसर पर विधायक रामेश्वर शर्मा ने उपस्थित सभी बहनों को रक्षा बंधन की शुभकामनाएं दी ।
शर्मा ने कहा कि भाई बहन का यह पवित्र रिश्ता मैं अपने जीवन की अंतिम सांस तक निभाऊंगा । आप लोगों ने मुझे जो प्यार स्नेह आशीर्वाद दिया है उसका जीवन भर में आभारी रहूंगा । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के माध्यम से माताओ बहनों को खाना बनाने में होने वाली बहुत बड़ी परेशानी को दूर किया । अब माताओ बहनो को खाना बनाने को लकड़ी और कंडो पर निर्भर नही रहना पड़ता जो रसोई गैस बहुमंजिला इमारत वालो के पास हुआ करती थी अब वो देश भर के हर घर मे मौजूद है ।
योजना का किया जिक्र
प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना ने भी बेटियों को सम्मान दिलाने उनके भविष्य को सुरक्षित करने का काम किया है । विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जिन्होंने मुख्यमंत्री कन्या दान योजना शुरू की इस योजना से आज तक लाखो बहनो के हाथ पीले हुए । लाडली लक्ष्मी योजना सहित भाजपा की केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा माताओ बहनो को समाज मे सम्मान और भविष्य की सुरक्षा के लिए अनेक योजनाओ का सृजन किया गया है जो ऐतिहासिक योजनाएं है ।
भारत की नारी का
गौरवशाली इतिहास
रक्षा बंधन कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा कि जो लोग भारत की नारी को बेचारी समझते है उन्हें भारतीय नारीयो का गौरवशाली ओर पराक्रम से भरा इतिहास का बोध नही है । वह यह नही जानते जब दुनिया भर की नारी चाकू पकड़ना नही जानती थी तब हमारे देश की झांसी की रानी लक्ष्मी बाई अपनी पीठ पर अबोध बच्चे को टांग कर तलवार से दुश्मनों के सिर काटती थी । बेचारा समझने वालों को रानी लक्ष्मी बाई के साथ साथ रानी दुर्गावती, रानी अवंतीबाई के गौरवशाली इतिहास का अध्यन भी कर लेना चाहिए ।