संतनगर Update

चालीहा साहिब – छेज कर कोरोना से मुक्ति की कामना

चालीहा का उत्सवी समापन जय झूलेलालजी हुआ घोष
छेज कर सिंधी समाज ने की खुशहाली की कामना

 

हिरदाराम नगर। रवि नाथानी 

संतनगर में चालीस दिनी भगवान झूलेलालजी की व्रत साधना के पर्व चालीहा का परंपरागत तरीके से समापन हुआ। तीन अलग-अलग स्थानों पर सिंधी समाज ने व्रत साधना का संकल्प पूरा किया। साथ ही खुशहाली और कोरोना से मुक्ति की कामना छेज कर की।

झूलेलाल चालीहा साहब मंदिर समिति ने 33वें चालीहा साहब’’ का समापन समारोह सिंधू समाज भवन में आयोजित किया। महंत स्वामी बाबा रामदास उदासीन के सानिध्य में कार्यक्रम का आयेाजन किया गया। बाबा रामदास ने कहा कि, वरुणदेव सिंधी समाज के इष्टदेव हैं, जो सिंधू संस्कृति एवं सभ्यता के प्रतीक है। मुख्य अतिथि मध्यप्रदेश भाजपा के प्रदेश महासचिव भगवानदास सबनानी कहा कि समिति के मुख्य संरक्षक साबू रीझवानी सहित सभी कार्यकर्ता एवं वृतधारी धन्यवाद के पात्र हैं, सिंधियत की अलख जगा रहे हैं। मप्र आवस संघ के पूर्व अध्यक्ष आवास संघ के सुशील वासवानी ने कहा कि चालीहा साहब सिंधू संस्कृति एवं सभ्यता के प्रतीक है, जो समाज को हमेशा नेक कार्य करने की प्रेरणा देता रहेगा। कार्यक्रम के अतिथि त्रिलोक दीपानी, संत राजू उदासी, संत पुरुषोत्तम वासवानी, शिक्षाविद विष्णु गेहानी ने अपने विचार रखे। माता भक्त चन्द्रभान रीझवानी, चुन्नीलाल बेलानी, ओमप्रकाश एवं चुन्नीलाल कृपलानी की संगीतमय प्रस्तुति ने सभी को नृत्य करने पर मजबूर किया। वही सिंधियत और सिंध की याद दिलाने हेतु छेज ने भी महिलाओं एवं पुरुष श्रद्धालुओं के बीच एक प्रतियोगिता रुपी झलक पेश की। अतिथियों का शाल, श्रीफल एवं गुलदस्तों से सम्मान किया गया। कार्यक्रम का संचालन पंचायत के महासचिव माधू चांदवानी ने तथा आभार संरक्षक गुलाब जेठानी ने व्यक्त किया।


सिंधी मेला, सिंधी लोक संगीत

पूज्य झूलेलाल चालीहा साहब उत्सव समिति एवं मध्यप्रदेश सिन्धी साहित्य अकादमी ने सिंधी मेला, सिंधी लोक संगीत का विशेष आयोजन के बीच चालीहा साहब का समापन हुआ। सांई सुल्तानपुर वाले सांई लख्मीगिरी एवं सांई बन्टीगिरी की मौजूदगी में समापन कार्यक्रम आयोजित किया। बहिराणा साहब की जोत प्रज्ज्वलन के साथ समापन कार्यक्रम की शुरूआत हुई। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में भगवानदास सबनानी.महासचिव भाजपा, माधु चांदवानी. महासचिव पूज्य सिंधी पंचायत तथा भाजपा नेता चन्द्रप्रकाश इसरानी, भाजपा मंडल अध्यक्ष कमल वीधानी थे। कार्यक्रम का आयोजन झूलेलाल मन्दिर एच वार्ड में हुआ। कार्यक्रम के उपरांत बहिराणा साहब की ज्योति ठकुर सांई गिरीश लाल साहब के सानिध्य में कमला पार्क शीतलदास की बगिया पर बहिराणा साहिब का विसर्जन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *