MP CM Rise School .. एडमिशन को लेकर निर्देश जारी
भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
MP CM Rise School : लोक शिक्षण संचालनालय ने सत्र 2024-25 में सीएम राइज स्कूलों में नए प्रवेश को लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए हैं। 15 मार्च को विद्यालयों के प्राचार्य कक्षावार खाली स्थानों की सीएम राइज विमर्श में प्रविष्ठ करेंगे। 16 मार्च को केजी वन और पहली में प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी। 16 से 23 मार्च तक आवेदन बांटे जाएंगे। 28 मार्च को सूची जारी होगी। 6 अप्रैल तक फार्म भरने दस्तावेज जमा करवाने एवं शुल्क लागू होने पर लिए जाने की प्रक्रिया पूरी होगी। वैसे एक अप्रैल 2024 से नया सत्र शुरू हो जाएगा। आदेश में साफ किया गया है कि जिन विद्यालयों में भवन निर्माण पूरा होने वाला है तथा जून 2024 तक भवन प्राप्त होने की संभावना है उनके लिए दिशा निर्देश अलग से जारी किए जाएंगे। पहले चरण में प्रदेश के 275 विद्यालयों में प्रवेश दिए जाएंगे।