संतनगर इवनिंग न्यूज @ 7PM

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

संतनगर की खबरों के लिए क्यों सुबह का इंतजार बीडीसी न्यूज बुलेटिन @7PM से रहे अपडेट

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम

सुखसागर उदासीन आश्रम में एक माह से चल रही ‘हरिओम नम शिवाय एवं श्री शिवाय नमस्तुभ्यं’ जाप का समापन हुआ। इस आश्रम के गद्दीशीन बाबा रामदास उदासीन आश्रम में श्रद्धालुओं द्वारा पंचामृत से शिवअभिषेक कर पूजा अर्चना की। बाबा रामदास ने भगवान शिव की महिमा बताई। उन्होंने कहा कि भगवान शिव से बड़ा इस दुनिया में कोई नहीं, शिव ही सत्य है, शिव ही सुंदर है। सत्यत, शिवम, सुंदरम्। इस अवसर पर गुरु माता राधा देवी उदासीनए संतोष उदासीन, नानक उदासीन व बड़ी संख्या में धर्मप्रेमी बंधु उपस्थित थे।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम

शिवरात्रि पर सैनिक कालोनी नुक्कड वाली माता मंदिर में गौधुली बेला में कालसर्प, पितृदोष, चांडाल दोष का अनुष्ठान हुआ, जिसमें 101 लोगों ने हिस्सा लिया। ब्राह्मणों ने विधि विधान से पूजन कराया। आयोजन समिति के मुख्य यजमान विष्णु विश्वकर्मा ने यह अनुष्ठान निःशुल्क कराया। पुजारी रवि पटेरिया ने कहा कि मां भगवती की असीम कृपा से एवं महाकाल के सानिध्य में यह अनुष्ठान किया जाता है, जो भक्त वहां नहीं जा पाते, उनके लिए यह अनुष्ठान निःशुल्क संतनगर में कराया जाता है। चांदी के नाग नागिन, भगवान शिव को अर्पित करके अपनी जन्म कुण्डली में क्रूर गृह शांति के लिए अनुष्ठान किया जाता है। कार्यक्रम में विहिप के जिला मंत्री भूपेन्द्र सिंह गुर्जर, बजरंग दल के जिला सह संयोजक पवन सिंह धाकड, संत गौ रक्षा उत्थान समिति के जिलाध्यक्ष रामजी ठाकुर, बजरंग सेना समिति के अध्यक्ष कमलेश देवानी, रोहित परमार, रोहित चौहान, एडवोकेट विष्णु प्रसाद बाथम व अन्य लोगों ने हिस्सा लिया। बैरागढ के थाना प्रभारी कमलजीत सिंह रन्धावा ने परिवार सहित नुक्कड वाली माता मंदिर पर दर्शन किए एवं थाना प्रभारी सुधीर अरजरिया ने मां भगवती का पूजन किया।

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम

जनकल्याण और सुख शांति के लिए लगातार 15वें वर्ष श्री लक्ष्मीनारायण पूजन अर्चन अभिषेक का दो दिवसीय महाआयोजन शनिवार से प्रारंभ हुआ। सर्व ब्राहमण साधु संत गौ रक्षा उत्थान समिति द्वारा हलालपुर स्थित खाती धर्मशाल में यह आयोजन किया जा रहा है। पहले दिन श्रद्वालुओं ने पहुंचकर विधिवत गणेश पूजन, रूद्र अभिषेक, श्रीयंत्र का पूजन और अभिषेक करके अनुष्ठान आरंभ किया। इस अवसर पर रवि मिश्रा, प्रभा गोनगे, संतोष सेन, प्रदीप राजपूत, मिलन शर्मा सहित कई उपस्थित थे। मनोज वर्मा और पंडित रघुवीर प्रसाद ने बताया कि 10 मार्च को विघनेश्वर पूजन, रूद्र अभिषेक होगा। श्री यंत्र का अर्चन समय दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक और 4 बजे से 5 बजे तक हवन, 5 बजे महाआरती एवं प्रसादी वितरण होगा। जिसमें आसपास क्षेत्र से बड़ी संख्या में श्रद्वालु उपस्थित रहेंगे।   

संतनगर. भोपाल डॉट कॉम

पूज्य सिंधी पंचायत, संतनगर के 25 दिसंबर 2022 को हुए चुनाव की सामग्री एक साल तक सुरक्षित रखने के नियम को पूरा करने के बाद चुनाव अधिकारी बसंत चेलानी ने पंचायत को सौंप दी है। पंचायत के महासचिव माधु चांदवानी, सचिव मोहन मीरचन्दानी, घनश्याम लालवानी, राज मनवानी ने मतदाता सूची, बैलट पेपर व अन्य सामग्री प्राप्त की। चेलानी ने पंचायत से अपेक्षा की गई कि भविष्य में होने वाले चुनावों के लिए पंचायत के सदस्यों की सूची का नवीनीकरण किया जाए। पंचायत सदस्यों से अपेक्षा की गई कि सदस्यों की अपेक्षों पर खरा उतरे और समाज सेवा के उल्लेखनीय कार्य करें। इस अवसर चुनाव का मार्गदर्शन करने वाले विष्णु गेहानी सह चुनाव अधिकारी धर्मप्रकाश मोटवानी और राज्यपाल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *