Weather in MP : मौसम ने ली करवट, बारिश, आंधी और ओले का अलर्ट; 25 अप्रैल से तपेगा प्रदेश
Published by: Somil, 22 Apr 202
BDC NEWS भोपाल.
Weather in MP : मध्य प्रदेश में एक बार फिर मौसम (Weather in MP) ने करवट ली है। सोमवार यानी 22 अप्रैल 2024 को कई जिलों में बारिश की खबर है। राजधानी भोपाल में सुबह से ही बादलों का डेरा है। प्रदेश के कई जिलों में बूंदाबांदी हुई है। मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश, तेज हवाएं और बिजली गिरने की भी संभावना जताई है।
इन जगहों पर बारिश
मौसम विभाग ने सोमवार को मध्य प्रदेश के एक दर्जन से अधिक जिलों में बारिश, बिजली और तेज हवाएं चलने की चेतावनी जारी की है. विभाग के मुताबिक, बैतूल, खरगोन और बड़वानी जिलों के कुछ स्थानों पर तेज बारिश के साथ 50 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। इसके साथ ही मौसम विभाग ने ओलावृष्टि की बात भी कही है। मौसम विभाग का ऑरेंज अलर्ट है। हरदा, खंडवा, छिंदवाड़ा और पांढुर्णा जिले में कहीं-कहीं हल्की बारिश होने की संभावना है।
भोपाल में हल्की बारिश
भोपाल संभाग के जिलों के साथ ही नर्मदापुरम, बुरहानपुर, अलीराजपुर, धार, झाबुआ, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, अनूपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और छतरपुर में हल्की बारिश की संभावना जताई गई है.