PM Modi in Aligarh : ‘कांग्रेस के शहजादे की नजर आपकी कमाई-संपत्ति पर’

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

Published by: Bhupendra Sharma , 22 Apr 2024
BDC NEWS अलीगढ़

PM Modi in Aligarh: पीएम नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस और इंडी गठबंधन की नजर अब आपकी (जनता) कमाई और संपत्ति पर है। कांग्रेस के शहजादे कह रहे हैं, ‘उनकी सरकार आई, तो कौन कितना कमाता है, किसके पास कितनी प्रॉपर्टी है, उसकी जांच कराएंगे।’ इतना ही नहीं, वो आगे कहते हैं कि ‘ ये जो संपत्ति है, उसको कब्जे में लेकर सरकार सबको बांट देगी।’ कांग्रेस का घोषणा पत्र कह रहा है। अब इनकी नजर कानून बदलकर, हमारी माताओं -बहनों की संपत्ति छीनने पर भी है। इनकी नजर अब उनके मंगलसूत्र पर है।


दरअसल मोदी अलीगढ़ लोकसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी सतीश गौतम और हाथरस से अनूप वाल्मीकि के समर्थन में चुनावी जन सभा को नुमाइश ग्राउंड पर संबोधित कर रहे थे। मोदी के साथ यूपी सीएम योगी योगी आदित्यनाथ भी थे।

ये मोओवादी सोच है

मोदी ने कहा ये माओवादी सोच है, ये कम्युनिस्टों की सोच है, ऐसा करके वो कितने ही देशों को पहले बर्बाद कर चुके हैं। अब यही नीति, कांग्रेस और इंडी गठबंधन भारत में लागू करना चाहते हैं। आपकी मेहनत की कमाई पर कांग्रेस पंजा मारना चाहती है। इन परिवारवादी लोगों ने देश के लोगों को लूटकर अपना बड़ा साम्राज्य बना लिया है। आज तक इन्होंने अपनी अकूत संपत्ति से देश के किसी गरीब को कुछ नहीं दिया। अब इनकी नजर देश के लोगों की संपत्ति पर पड़ गई है।जनता के धन को लूटना और देश की संपत्ति को लूटना कांग्रेस अपना जन्मसिद्ध अधिकार समझती है।

यूपी हब बनने जा रहा

मोदी ने कहा, डबल इंजन की सरकार से अब हमारा उत्तर प्रदेश, आत्मनिर्भर भारत-आत्मनिर्भर सेना का बहुत बड़ा हब बनने जा रहा है। जो लोग योगी जी की पहचान सिर्फ बुलडोजर से करते रहते हैं, मैं उनकी आंखें खोलना चाहता हूं। उत्तर प्रदेश में आजादी के बाद जितना औद्योगिक विकास नहीं हुआ, उतना अकेले योगी जी के कालखंड में हुआ है।

तीन तलाक पर बोले मोदी

पीएम मोदी ने ये भी कहा तीन तलाक से पीड़ित कितनी ही बेटियों का जीवन तबाह हो गया था। अब मोदी ने तीन तलाक के खिलाफ कानून बनाकर उनका जीवन सुरक्षित किया है। आज न सिर्फ भारत का हज कोटा बढ़ा है बल्कि वीजा नियमों को भी आसान बनाया गया है। सरकार ने महिलाओं को बिना महरम हज जाने की अनुमति भी दी है।

सपा पर निशाना साधा

दंगे, हत्या, गैंगवार, फिरौती आदि तो सपा सरकार का ट्रेडमार्क ही था, यही उनकी पहचान थी और उनकी राजनीति भी इसी से चलती थी। लेकिन अब योगी जी की सरकार में अपराधियों की हिम्मत नहीं है कि वो नागरिकों का अमन-चैन बिगाड़ें। कांग्रेस और सपा जैसी पार्टियों ने हमेशा तुष्टिकरण की राजनीति की और मुसलमानों के राजनीतिक, सामाजिक, आर्थिक उत्थान के लिए कभी कुछ नहीं किया।जब मैं पसमांदा मुसलमानों की मुसीबत की चर्चा करता हूं, तो इनके बाल खड़े हो जाते हैं।


सीएम योगी क्या बोले

यूपी सीएम योगी ने कहा कि सपा, बसपा, कांग्रेस के लोगों ने विकास से वंचित रखा, चुनाव के माध्यम से उनकी किस्मत पर अलीगढ़ का ताला लगाकर पीएम मोदी को तीसरी बार पीएम बनाएं। योगी ने कहा कि केवल कमल का फूल और मोदी को देखे। जय, जय श्रीराम के साथ बात को खत्म किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *