सेवा के रंग : घर-आंगन, छतों पर पक्षियों के लिए दाना पानी
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
जीव सेवा संस्थान अपने सामाजिक दायित्व के प्रति अपने समर्पण को दिखाते हुए गर्मी के मौसम में पक्षियों के लिए एक महत्वपूर्ण पहल करता आ रहा है। विद्यालयों और महाविद्यालयों में सिद्धभाऊ के मार्गदर्शन में कार्यक्रम आयोजित कर पक्षियों के लिए दाना-पानी वितरण के अभियान को शुरू किया है।
विद्यार्थियों को पक्षियों के लिए नि:शुल्क सकोरे और खाने के दाने उपलब्ध कराए जा रहे हैं जिन्हें उनके द्वारा घर के आसपास खुले स्थान, आंगन व छत पर रखा जा रहा है। इसके साथ ही उन्हें पक्षियों के रहने के लिये कृत्रिम घरौंदे भी दिये जा रहे हैं। इससे न केवल पक्षियों के जीवन संचार को बनाए रखने में मदद हो रही है, बल्कि अनेकों पक्षियों को मरने से बचाया जा रहा है। इससे बच्चों में सामाजिक जिम्मेदारी और अच्छे संस्कारों का विकास भी हो रहा है।
बच्चे स्वत: ही शाकाहारी बन रहे हैं और उनके हृदय में दया, करूणा व जीव सेवा के भाव विकसित हो रहे हैं। इस कार्यक्रम के अलावा, संस्थान के स्वयं सेवक भी अपने घर के आसपास, आंगन और छतों पर पक्षियों के लिए दाना-पानी की व्यवस्था कर रहे हैं। संस्थान के सचिव महेश दयारामानी ने नागरिकों से अपील की है कि वे इस महत्वपूर्ण पहल का समर्थन करें और पक्षियों के लिए दाना-पानी उपलब्ध कराने में अपना योगदान दें।