दमोह में राजनीतिक दलों को चुनावी सभा के लिए जगह तय

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


BDC NEWS. दमोह
लोकसभा निर्वाचन 2024 के लिए राजनीतिक दलों तय स्थानों पर ही चुनावी सभाएं कर सकेंगे। सहायक रिटर्निंग ऑफीसरों ने 07-दमोह संसदीय क्षेत्र अंतर्गत जिले की विधानसभा स्थानों तय कर दिए हैं। राजनीतिक दलों से तय स्थानों पर ही चुनावी सभाएं करने को कहा गया है।


विधानसभा क्षेत्रवार चिन्हित स्थल

विधानसभा क्षेत्र 54 पथरिया:

पथरिया अंतर्गत शासकीय माधवराव सप्रे महाविद्यालय, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय मैदान, उत्कृष्ट विद्यालय के पीछे पानी की टंकी के पास एवं तहसील बटियागढ़ अंतर्गत लवली पार्क एवं नया बाजार पंचायत भवन के सामने (रविवार हाट बाजार को छोड़कर) आदि स्थानों पर आम सभायें आयोजित की जा सकेंगी।

विधानसभा क्षेत्र 55-दमोह :
तहसील ग्राउंड, गांधी चौक, उमा मिस्त्री की तलैया, मोरगंज, गल्ला मंडी, पुरैना तालाब (महाराणा प्रताप स्कूल ग्राउंड) एवं बस स्टैंड के पास इमलियाघाट।

विधानसभा क्षेत्र 56-जबेरा :
तेंदूखेडा अंतर्गत बस स्टैंड पर्व क्षेत्र. कषि उपज मंडीखाकरिया रोड एवं गल्ला मंडी मैदान थाने के सामने, तारादेही अंतर्गत बम्हौरी तिराहा के पास एवं बस स्टैंड तारादेही, तेजगढ़ अंतर्गत खेल मैदान एवं बस स्टैंड तेजगढ़, झलौन अंतर्गत हाई स्कूल मैदान, पंचायत भवन के पास एवं सेवा सहकारी समिति पुराना मार्केट, सर्रा अंतर्गत झण्डा चौक, सेलवाड़ा अंतर्गत बस स्टैंड, जबेरा अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन के पास बाजार स्थान, बस स्टैंड के समीप एवं मॉडल स्कूल के बाजू तथा कृषि उपज मंडी के पीछे रिक्त स्थान शासकीय भूमि, सिंग्रामपुर अंतर्गत रानी दुर्गावती पार्क एवं सार्वजनिक खेल मैदान, बनवार अंतर्गत हाई स्कूल के समीप खेल मैदान (स्टेडियम), नोहटा अंतर्गत मढ़ा स्कूल के बाजू से तथा कॉलोनी के सामने।

विधानसभा क्षेत्र 57-हटा:
गौरीशंकर मंदिर प्रांगण (दद्दा कला मंच) एवं शिक्षक कॉलोनी (केंद्रीय विद्यालय के सामने वाला मैदान) तथा पटेरा अंतर्गत बस स्टैंड के पास पुराना अस्पताल भवन एवं परिसर एवं भगवती माँ चंडीजी प्रांगण पटेरा।
भोपाल डॉट कॉम

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *