जनपद पंचायत का उपयंत्री 25000 की घूस लेते गिरफ्तार

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

दमोह भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
दमोह जिले की बटियागढ़ जनपद में पदस्थ एक उपयंत्री को सोमवार दोपहर जबलपुर और सागर ईओडब्ल्यू की टीम ने 25000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपित उपयंत्री ने कैथौरा ग्राम पंचायत में नाली निर्माण के मूल्यांकन के एवज में 90,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है।

ईओडब्ल्यू टीआई उमा नवल आर्य ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि उपयंत्री सीताराम कोरी पंचायत में नाली निर्माण के बाद उसके मूल्यांकन के एवज में 90,000 की रिश्वत मांग रहे हैं। शिकायत के बाद शिकायतकर्ता के माध्यम से सोमवार दोपहर उपयंत्री को पहली किस्त के रूप में 25000 की राशि दी गई।जिसे टीम ने रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। आरोपित के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है। टीम ने शिकायतकर्ता का नाम गुप्त रखा है उनका कहना है कि नाम का खुलासा नहीं किया जा सकता।टीम में एसएस धामी निरीक्षक ईओडब्लू जबलपुर, संजय वेदिया निरीक्षक ईओडब्लू सागर, प्रेरणा पांडे निरीक्षक ईओडब्लू जबलपुर, सोनल पांडे उप निरीक्षक सागर, रोशनी सोनी सूबेदार सागर, अतुल पंथी एएसआई सागर, बृजेंद सिंह राजपूत प्रधान आरक्षक, अफसर अली प्रधान आरक्षक, आशीष मिश्रा प्रधान आरक्षक, शेख नदीम आरक्षक जबलपुर की मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *