पब्लिक प्लेटफार्म.. संतनगर में ‘जाम के जिम्मेदार’
WhatsApp Channel
Join Now
Google News
Follow Us
संतनगर में हर सड़क पर ‘जाम के जिम्मेदार’ कौन हैं। कोई किसी पर भी क्यों न ऊंगली उठाए, लेकिन जिम्मेदार सभी हैं। पुलिस से जनसंवाद में कहा गया- सुधारिएगा। लेकिन, क्या व्यापारी चार पहिया वाहन पार्किंग में खड़ा करने की जहमत उठाएंगे? क्या दुकानों के सामने वाहन खड़ा करने की आदत बदल पाएंगे? पुलिस सड़क पर खड़े वाहनों के चालान बनाएगी, जब्ती करेगी तब व्यापारी खुद हो हल्ला नहीं करेंगे? क्या ग्राहक से कहेंगे पार्किंग में वाहन खड़ा करके खरीदी करने आइए? आमआदमी कहीं भी वाहन खड़ा करने की अपनी मेरी मर्जी की स्टाइल बदल पाएगा?
मौटेतौर जवाब है नहीं..
आप जाम के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं… बताइए
अपनी राय दें वाट्अप नंबर 9755107991 और 9424466511 पर.. आपकी बात रखें हम। जिम्मेदारों को आईना दिखाएंगे। भोपाल डॉट कॉम में आपकी बात ज्यों कि त्यों रखी जाएगी।