पीपीपी मोड पर खुलेंगे एमपी में मेडिकल कॉलेज

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us


भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
मध्यप्रदेश में अब पीपीपी मोड पर मेडिकल कॉलेज खुलेंगे। जिला अस्पतालों को मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित किया जाएगा। मेडिकल कॉलेज और अस्पताल बनाने में लगभग 500 करोड़ रुपये का खर्च आता है, इसलिए निवेशकों को पर ज्यादा बोझ न आए, सरकार जिला अस्पताल देगी। पीपीपी मोड पर जिला अस्पताल का मेडिकल कॉलेज के रूप में विकसित कर अस्पताल भी चला सकेंग
ऐसे अस्पतालों में 75% बेड गरीबों के लिए रिजर्व रहेंगे। 25% बेड निजी निवेशक प्राइवेट बेड के रूप में उपयोग कर सकेंगे। राज्य सरकार मेडिकल कॉलेज के लिए जिले में कलेक्टर रेट पर निजी निवेशक को भूमि भी उपलब्ध कराएगी। प्रथम चरण में उन जिलों में किया जाएगा जहां मेडिकल कॉलेज की सुविधा नहीं है। मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट यह फैसला लिया गया।
मोहन कैबिनेट की जानकारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने मीडिया को दी। विजयवर्गीय ने बताया इसके अलावा कई अन्य प्रस्ताव भी मंजूरी दी गई है। कैबिनेट में सिंचाई विभाग की पुरानी योजनाओं के कार्य प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई। प्रदेश की 10 से अधिक सिंचाई की योजनाएं के लिए बजट को मंजूरी दी गई है।
स्मार्ट सिटी -2.0 में शहरों का चयन
भारत सरकार की स्मार्ट सिटी-2.0 योजना में 100 स्मार्ट सिटी में 18 शहरों का चयन किया जाएगा। शहर के विकास के लिए 135 करोड़ रुपये की राशि दी जाएगी। चयनित शहरों में विशेषकर हरियाली, पर्यावरण का काम होगा। इनमें मप्र के तीन शहर का चयन किया जाएगा। शहर को मिलने वाली राशि में 50 प्रतिशत केंद्र और 50 प्रतिशत राशि राज्य सरकार वहन करेगी। मंत्रि-मंडल में इस योजना को भी स्वीकृति प्रदान की गई।
राज्य न्यायिक अकादमी भवन
न्यायिक अधिकारियों के समय -समय पर प्रशिक्षण देने के लिए 485.84 करोड़ की लागत से जबलपुर के ग्राम मंगेली बरेला बायपास रोड़ पर राज्य न्यायिक अकादमी का नवीन भवन निर्माण किया जाएगा। इस भवन का उपयोग केवल न्यायाधीशों को प्रशिक्षण देने के लिए ही किया जाएगा।

दो हजार प्राध्यापक पीएचडी के लिए होंगे अधिकृत
प्रदेश के शासकीय महाविद्यालयों में कार्यरत प्राध्यापकों को छठवें वेतनमान से एजीपी 10 हजार रुपये अतिरिक्त दिए जाने का निर्णय लिया गया। ये प्राध्यापक विद्यार्थियों को पीएचडी भी करवा सकेंगे। दो हजार प्राध्यापकों को इससे लाभान्वित होंगे। ये प्राध्यापक पीएचडी करने के लिए अधिकृत होंगे। इनको आगे कुलगुरु बनने की योग्यता भी बनने के लिए पात्र होंगे।

  • पंचायत सचिव की शासकीय कार्य के दौरान मृत्यु होने पर परिवार के एक सदस्य को अनुकम्पा नियुक्ति दी जाएगी। पंचायत सचिव के तबादले जिले के बाहर भी हो सकेंगे।
  • डायल-100 वाहनों की संचालनकर्ता बीवीजी इंडिया लिमिटेड कंपनी के टेंडर की समय सीमा छह माह ओर बढ़ाई गई है।
  • 10 सिंचाई परियोजना के लिए बजट स्वीकृत।
  • न्यू डेवलपमेंट बैंक से पांच हजार करोड़ रुपये का लोन लेकर प्रदेश की 3500 किलोमीटर खराब सड़कों का टू लेन और फोर लेन में विस्तार किया जाएगा।
  • शहडोल जिले के ब्यौहारी में 147 करोड़ रुपये की लागत से होगा 27 किलोमीटर का रिंग रोड का निर्माण।
  • 177 करोड़ की लागत से जबलपुर से लम्हेटा घाट के मध्य नर्मदा नदी पर झूला पुल बनाया जाएगा।
  • 111 करोड़ की लागत से 21 किलोमीटर का नीमच बाईपास का निर्माण।
  • अशोकनगर जिले के शाढौंरा से कारीला माता मंदिर तक 55.40 किलाेमीटर मार्ग निर्माण के लिए 134.43 करोड़ रुपये की प्रशासकीय स्वीकृत।
  • सिंहस्थ को ध्यान में रखते उज्जैन को जोड़ने वाली सभी टू लेन सड़कों को फोर लेन और फोर लेन सड़कों को छह लेन किया जाएगा।
  • पांच हजार करोड़ की लागत से उज्जैन जावरा फोर लेन सड़क ग्रीन फील्ड पर बनेगी। इस सड़क पर एक औद्योगिक क्षेत्र भी विकसित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *