खबरों का सुप्रभात, BDC NEWS 12SEP

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

सुप्रभात, नमस्कार

खबरों से जोड़ने से पहले शुरूआत हर दिन की तरह नेताजी सुभाष के सोच के साथ-
जिसे हम पाना चाहते हैं, उसका संपूर्ण हार्दिकता और सच्चाई से आव्हान करें। इससे अधिक की जरूरत क्या है? जब चंदन और फूल का स्थान हमारी भक्ति और प्रेम ग्रहण कर लेते हैं, तो वह विश्व की सबसे सुंदर उपासना बन जाती है। शान-शौकत और भक्ति का कोई मेल नहीं है।
माता प्रभावती को लिखा पत्र (2012-13)


वह खबरें जो ब्रेकिंग बनीं

  • उत्तराखंड में बागेश्वर में खाई में ऑल्टो कार गिरी, एक की मौत, 2 घायल
  • पापुआ न्यू गिनी में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 7.7 रही तीव्रता
  • बिहार की नीतीश सरकार ने 10 बीजेपी नेताओं की VIP सुरक्षा हटा ली है।
  • कोरोना मरीजों के आंकड़ों में गिरावट जारी है, 5,076 नए केस मिले हैं
  • इगा स्विएटेक US Open जीतने वाली पहली पोलिश महिला बनीं
  • तिरुवनंतपुरम के परसाला जंक्शन से शुरु हुई भारत जोड़ो यात्रा
  • क्वीन एलिजाबेथ के सम्मान में आज भारत में भी राजकीय शोक
  • सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड के ओरापियों को पंजाब पुलिस मानसा लाई


अखबारों की सुर्खियां


विवादों में राहुल-पादरी मुलाकात
राहुल गांधी और पादरी पौनेया की मुलाकात… पादरी राहुल से बोले- ईसाी ही असली भगवान, निराकार शक्ति जैसे नहीं.. पादरी के बोल को लेकर भाजपा-कांग्रेस में तकरार
बिशप पर प्रशासन का शिकंजा
बिशप पीसी सिंह मामले में सरकार एक्शन में है। जबलपुर जिला प्रशासन अब ट्रस्ट को लीज पर दी गई जमीन की जांच करेगा.. जांच अवर कलेक्टर करेंगे.. वैसे भी थ्री लेयर जांच की जा रही है
सरकारी स्कूलों में अतिथि
MP सरकार सीएम राइज व दूसरे सरकारी स्कूलों में सरकार अतिथि शिक्षकों की सेवाएं लेगी। 40 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया जाएगा। 400 से अधिक स्टूडेंट्स की संख्या वाले स्कूलों में स्पोट्स टीचर्स रखे जाएंगे।
सियार का हमला, दहशत में लोग
राजधानी भोपाल के समीपस्थ नजीराबाद में सियार के हमले का मामला सामने अखबारों में है। बच्चे पर सियार ने हमला किया है। हमले में बच्चे का बचाने गए माता-पिता और दादी घायल हुए हैं। सियार की मौजूदगी से लोग दहशत में हैं।
विवादों में एक समारोह
राजधानी में 18 सितंबर को अजीबो-गरीब समारोह हो रहा है। पत्नी की प्रताड़ना के चलते अलग हुए पतियों के समूह ने विवाह विच्छेद समारोह मनाने का फैसला लिया। आयोजन भाई संस्था कर रही है। हालांकि इसके विरोध में सुर उठने लगे हैं। रोक की मांग प्रशासन से की गई है।


यह खबरें होंगी अपडेट

  • करनाल में किसानों और अफसरों का टकराव खत्म करने बैठक होगी। भारत, आस्ट्रेलिया के बीच पहली टू प्लस टू वार्ता आज होगी
  • राष्ट्रपति प्रयागराज में करेंगे लॉ यूनिवर्सिटी और मल्टीस्टोरी बिल्डिंग का शिलान्यास
  • पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच एशिया कप का फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा
  • गृह मंत्री अमित शाह गुजरात में सहकारी संस्थानों की एनुअल जनरल मीटिंग में शामिल होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *