फरवरी 28, 2023, मंगलवार आज की अहम खबरें

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

• डेनमार्क के क्राउन प्रिंस फ्रेडरिक और क्राउन प्रिंसेस मैरी राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से शाम 4 बजे राष्ट्रपति भवन, नई दिल्ली में मुलाकात करेंगे

• प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी सुबह 10 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ‘अनलीशिंग द पोटेंशियल: ईज ऑफ लिविंग यूजिंग टेक्नोलॉजी’ विषय पर बजट के बाद के वेबिनार को संबोधित करेंगे

• राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (NSO) द्वारा चालू वित्त वर्ष 2022-23 (Q3 FY23) की तीसरी तिमाही के लिए भारत का नवीनतम जीडीपी डेटा जारी किया जाएगा

• भारत और ब्रिटेन यंग प्रोफेशनल स्कीम शुरू करेंगे, इस योजना के माध्यम से भारतीयों के लिए लगभग 2,400 यूके वर्क वीजा उपलब्ध कराए जाएंगे

• बिहार के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी पटना में विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे

• स्टेनबीस फाउंडेशन इंडिया स्टेनबीस ग्लोबल इंस्टीट्यूट टुबिंगन (एसजीआईटी) और इंडो-जर्मन एनर्जी फोरम (आईजीईएफ) के सहयोग से राष्ट्रीय हाइड्रोजन मिशन पर एक वेबिनार करेगा आयोजित

• आईआरसीटीसी द्वारा संचालित विशेष पर्यटक ट्रेन 28 फरवरी को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से प्रस्थान करेगी और आठ दिनों की यात्रा के दौरान लगभग 3500 किलोमीटर की दूरी तय करेगी

• एमवी गंगा विलास क्रूज डिब्रूगढ़ में यात्रा का करेगा समापन

• तेलंगाना भाजपा पूरे राज्य में ‘पीपुल इश्यू-बीजेपी अश्यॉरेंस’ कार्यक्रम के तहत चल रही 11,000 नुक्कड़ सभाओं का विस्तार करने के बाद सभी 119 विधानसभा क्षेत्रों में एक ही दिन जनसभाएं करेगी

• भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (भाकपा) पूरे तमिलनाडु में राज्य के राज्यपाल आर.एन. रवि के खिलाफ कार्ल मार्क्स पर टिप्पणी करने पर करेगा विरोध

• ओडिशा, भाजपा युवा मोर्चा राज्य में बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर भुवनेश्वर में ओडिशा विधानसभा का करेगी घेराव

• कांग्रेस पार्टी 28 फरवरी को केरल में “कर आतंकवाद” के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करेगी

• नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (एनसीएलटी) श्रेई इंफ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस (एसआईएफएल) और श्रेई इक्विपमेंट फाइनेंस (एसईएफएल) के समाधान आवेदकों में से एक ऑथुम इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर द्वारा दायर याचिका पर करेगा सुनवाई

• गडग में नगवी में कर्नाटक राज्य ग्रामीण विकास और पंचायत राज विश्वविद्यालय (केएसआरडीपीआरयू) के परिसर में “स्वराज, स्वशासन का मूल मॉडल” पर तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन होगा शुरू

• वुमन स्टडीज के लिए भारतीय संघ एडवांस्ड वुमन स्टडीज सेंटर, अलीगढ़ व मुस्लिम विश्वविद्यालय, अलीगढ़ के सहयोग से दो दिवसीय शिक्षाशास्त्र कार्यशाला का करेगा आयोजन

• संयुक्त राज्य अमेरिका के विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकेन कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान और भारत की चार दिवसीय यात्रा पर रहेंगे

• भारत की स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव और भारत से ब्रिटिश सेना की वापसी के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में मुंबई में गेटवे ऑफ इंडिया पर रात 8 बजे “लाइट एंड साउंड” शो किया जाएगा आयोजित

• भारतीय कुश्ती महासंघ (डब्ल्यूएफआई) के प्रमुख बृज भूषण शरण सिंह 28 फरवरी को निरीक्षण समिति के समक्ष रखेंगे अपना पक्ष

• राष्ट्रीय विज्ञान दिवस

• भारत के प्रथम राष्ट्रपति डॉ. राजेंद्र प्रसाद की पुण्यतिथि

मुख्यमंत्री की व्यस्तताएं

  • मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल में रहेंगे. यहां वो सदन की कार्रवाई के बाद शाम को विधायक दल की बैठक लेंगे.
  • छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल रायपुर में ही रहने वाले हैं. यहां वो बजट को लेकर बड़े नेताओं और मंत्रियों से मिल सकते हैं.

मध्य प्रदेश की खबरें

– विधानसभा के बजट सत्र का दूसरा दिन, राज्यपाल के अभिभाषण पर होगी चर्चा, कांग्रेस ला सकती है कटौती प्रस्ताव. विधानसभा की कार्यवाही हंगामेदार रहने के आसार आज पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण

– बीजेपी विधायक दल की बैठक शाम 7:30 बजे सीएम हाउस में बुलाई गई है. बजट सत्र को लेकर विधायकों से होगी चर्चा, सदन में विपक्ष को काउंटर करने की बनेगी रणनीति, बजट सत्र में पूरे समय मौजूद रहने की बनेगी रणनीति.

-समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने का पंजीयन कराने का किसानों के पास आखिरी मौका, 28 फरवरी तक समर्थन मूल्य पर गेंहू बेचने के लिए किसान करा सकेंगे पंजीयन. किसानों का पंजीयन खुद के मोबाइल द्वारा एमपी किसान एप पर तहसील और जनपद के साथ ही ग्राम पंचायतों की सुविधा केंद्रों, सहकारी समिति, विपणन संस्थाओं के केंद्रों पर मुफ्त में किया जा रहा है.

-मध्य प्रदेश में 2 मार्च तक जारी रहेगी वकीलों की हड़ताल, 21 वरिष्ठ अधिवक्ताओं की समिति ने लिया निर्णय, लगातार 6 दिनों से जारी अधिवक्ताओं की हड़ताल.

छत्तीसगढ़ की खबरें

-कल से शुरू हो रहे विधानसभा के बजट सत्र के लिए आज बनेगी रणनीति, राजधानी में जारी रहेगा बैठकों का दौर

– छत्तीसगढ़ में आज से शुरू होगा शिशु संरक्षण माह, प्रदेश में शिशुओं का पोषण बेहतर करने 28 फरवरी से 31 मार्च तक ‘शिशु संरक्षण माह’, 25.6 लाख बच्चों को विटामिन ‘ए’ और 26.9 लाख बच्चों को आयरन एवं फॉलिक एसिड की दी जाएगी खुराक.

-अनुकंपा नियुक्ति शिक्षक संघ के आंदोलन का आज 134वां दिन, महिलाओं के मुंडन के बाद मामले पर तेज़ हुई सियासत.


मौसम
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ दोनों ही राज्यों में अब गर्मी बढ़ने लगी है. ज्यादातर जिलों का तापमान 30 डिग्री पहुंच गया है. रात में मिल रही राहत भी अब धीरे-धीरे खत्म हो रही है. ऐसा हवा के पश्चिमी रूख की वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी के कारण हो रहा है.

अहम खबरें


एयरलाइन का नाम एयर इंडिया ही होगा
टाटा समूह की विमानन कंपनी एयर इंडिया के प्रमुख कैंपबेल विल्सन ने कहा कि विस्तारा एयरलाइन का विलय होने के बाद भी एयरलाइन को एयर इंडिया के नाम से ही जाना जाएगा। विल्सन ने मीडिया के साथ एक वर्चुअल संवाद में कहा कि समूह की योजना एक पूर्ण-सेवा एयरलाइन और एक किफायती सेवा एयरलाइन बनाने की है। इस योजना के तहत एयर इंडिया और विस्तार को मिलाकर पूर्ण-सेवा एयरलाइन बनाई जाएगी। पिछले साल जनवरी में सरकार से एयर इंडिया का नियंत्रण अपने हाथ में लेने के बाद से ही टाटा समूह इसके फिर से गठन की कोशिशों में लगा है। इसी कड़ी में विस्तारा का विलय एयर इंडिया के साथ करने जबकि एयरएशिया इंडिया का विलय एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ किया जा रहा है।
GST अपीलीय ट्रिब्यूनल दिसंबर तक!
GST अपीलीय ट्रिब्यूनल का गठन दिसंबर तक हो सकता है। GST काउंसिल की बैठक में विवादों को सुलझाने के लिए अपीलीय ट्रिब्यूनल बनाने पर रिपोर्ट मंजूर कर लिया गया है। हालांकि, राज्यों के अनुरोध पर परिभाषा बदले जाएंगे। सूत्रों के अनुसार GST अपीलीय ट्रिब्यूनल के गठन को लेकर राज्यों की कई मांगें हैं। ऐसे में अपीलीय ट्रिब्यूनल का गठन जल्द होने वाला नहीं है। इसका गठन दिसंबर तक ही संभव हो पाएगा। सूत्रों का कहना है कि राज्यों ने ट्रिब्यूनल में तकनीकी सदस्यों में राज्यों के सदस्यों की नियुक्ति पर भी जोर दिया है। उनका कहना है कि राज्यों की सदस्यों की नियुक्ति से इसकी विश्वसनीयता कायम रहेगी।
टीपू सुल्तान-सावरकर के नाम पर तनाव
कर्नाटक के यादगिरी जिले में एक सर्कल का नाम टीपू सुल्तान रखने के नाम पर विवाद हो गया। हिंदूवादी संगठनों ने इसका नाम बदलकर सावरकर सर्कल रखने की मांग की और प्रदर्शन की चेतावनी दी, जिसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई। स्थिति बिगड़ते देख अतिरिक्ति आयुक्त शालूम हुसैन ने पूरे जिले में धारा 144 (पांच से ज्यादा लोगों के जुटने पर प्रतिबंध) लागू कर दी है।
अंतरिक्ष सोसायटी केस की सुनवाई
गाजियाबाद: एनएच-9 के अंतरिक्ष सोसायटी के बिल्डर और बायर्स के विवाद को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मंगलवार को सुनवाई होनी है। अंतरिक्ष संस्कृति परियोजना के पीड़ित खरीदार ने बताया कि राष्ट्रीय उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग की तरफ से बायर्स के पक्ष में जो फैसला सुनाया गया है, उसके खिलाफ बिल्डर ने सुप्रीम कोर्ट में कैवियट दायर किया है। इस कैवियट के विरोध में बायर्स ने भी अपना पक्ष रखा है। आयोग ने बायर्स के पक्ष में यह फैसला दिया है कि तीन महीने के भीतर 9 फीसदी ब्याज के साथ बिल्डर बायर्स को पैसा वापस करें। यदि ऐसा नहीं करता है तो 12 फीसदी ब्याज के साथ पैसा वापस करना होगा।
अफवाहों को लेकर CBSE ने किया सावधान
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकंडरी एजुकेशन (सीबीएसई) ने बोर्ड एग्जामिनेशन को लेकर पेपर लीक की अफवाहों से सावधान किया है। बोर्ड ने पब्लिक अलर्ट जारी कर कहा है कि कुछ असामाजिक तत्व पेपर लीक होने की अफवाह सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फैला रहे हैं। वे 2023 एग्जामिनेशन के क्वेश्चन पेपर होने का दावा कर रहे हैं। सीबीएसई लगातार दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल को ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए सूचित कर रहा है।
एंकाउंटर के ख़ौफ़ में माफ़िया की बेगम
पति-देवर के बाद अब बेटों के ख़िलाफ़ बड़ी कारवाई की आशंका से डरी माफ़िया अतीक की बीवी,CM योगी से CBI जाँच की माँग कर रही है,उमेश पाल हत्याकांड में चौतरफ़ा घिरा अतीक परिवार STF और UPP के तेवरों से ख़ौफ़ में है…


अभी-अभी..
अफगानिस्‍तान, तजाकिस्तान- अफगानिस्‍तान और तजाकिस्तान में भूकंप के हल्‍के झटके महसूस किए गए। नेशनल सेंटर फॉर सीस्‍मोलॉजी के अनुसार, अफगानिस्‍तान में भूकंप की तीव्रता 4.1 रही जबकि तजाकिस्तान में रिक्‍टर स्‍केल पर भूकंप की तीव्रता 4.3 आंकी गई।
जम्मू कश्मीर – अवंतीपोरा मुठभेड़ के दौरान 1 आतंकी ढेर, सेना के 2 जवान घायल, बेस अस्पताल में शिफ्ट किया गया, मुठभेड़ चल रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *