टॉप न्यूज : बीडीसी आज की सुर्खियां

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

दुनिया

कोवैक्सीन पर फैसला

विश्व स्वास्थ्य संगठन  के एक्सपर्ट्स भारत बायोटेक की कोरोना वैक्सीन कोवैक्सीन को लेकर अगले सप्ताह बैठक करेंगे। बैठक में इस पर फैसला लिया जाएगा कि कोवैक्सीन को इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी जाए या नहीं। यूएन की हेल्थ बॉडी ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। माना जा रहा है कि बैठक में को वैक्सीन काे मंजूर मिल जाएगी। अभी इसकी इजाजत नहीं है। भारत भी डब्ल्यूएचओ से मान्यता की अपेक्षा कर रहा है।

गुरूद्वारे पर तालिबानी कब्जा

तालिबानी आतंकी संगठन हक्कानी नेटवर्क के कुख्‍यात कमांडर अनस हक्‍कानी ने मुस्लिम आक्रांता महमूद गजनवी की कब्र पर पहुंचकर सोमनाथ मंदिर को तोड़ने का गुणगान किया। तालिबान ये गुणगान ठीक उसी दिन आया है जब एक सिख गुरुद्वारे पर तालिबानी आतंकियों ने जबरन कब्‍जा कर लिया और तोड़फोड़ की थी। तालिबान सख्त तेवरों के साथ सामने आ रहा है, वह लाख नरम होने का दावा करे, लेकिन उसकी सूरत नहीं बदली है।

देश

लखीमपुर में इटरनेट सेवा बंद

लखीमपुर हिंसा के बाद मचे बवाल के बीच गिरफ्तार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी से मिलने सचिन पायलट और प्रमोद कृष्‍णन सीतापुर जा रहे हैं। दोनों नेता थोड़ी देर में दिल्‍ली से सीतापुर के लिए रवाना होंगे। इस बीच राहुल गांधी के पांच सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ लखीमपुर जाने के कार्यक्रम को सरकार ने इजाजत नहीं दी है। लखीमपुर में  फिर इंटरनेट सेवाएं बाधित कर दी हैं। इसके साथ ही सीतापुर में भी इंटरनेट सेवाओं को ठप कर दिया है।

लो आ गए अच्छे दिन!

पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर के दाम में 15 रुपए की बढ़ोतरी की है। दिल्ली-मुंबई में बिना सब्सिडी वाले 14.2 किलोग्राम के सिलेंडर की कीमत अब 899.50 रुपए हो गई है। 5 किलोग्राम सिलेंडर की नई कीमत अब 502 रुपए है। नई दरें आज से लागू हो गई हैं। लगातार गैस सिलेंडर महंगे होने से लोगो की रसोई का गणित गड़बड़ा गया है, लोग कहने का मजबूर हो गए है- लो आए अच्छे दिन।

भारत में होगा अंधेरा!

कोयले का संकट देश में और गहराया तो फिर आपके घरों की बिजली भी गुल हो सकती है। दरअसल, देश में खानों से दूर स्थित नॉन-पिटहेड 64 बिजली संयंत्रों के पास चार दिन से भी कम का कोयला बिजली उत्पादन केंद्र में कोयले का स्टॉक खत्म हो रहा है और आने वाले तीन-चार दिनों में पूरा स्टॉक ही खत्म हो जाएगा। कोयला संकट के चलते चीन और पाकिस्तान अंधेरे में हैं। भारत सरकार का दावा है कि कोयल संकट से  बिजली संकट पैदा नही होने दिया जाएगा।

रामायण के रावण नहीं रहे

टेलीविजन के सबसे लोकप्रिय शो रामायण में लंकाधिपति रावण का किरदार निभा चुके एक्टर और पूर्व सांसद अरविंद त्रिवेदी का 5 अक्टूबर की देर रात निधन हो गया। एक्टर की मौत की खबर उनके करीबी रिश्तेदार ने कन्फर्म की है। अरविंद त्रिवेदी की उम्र 83 साल थी।  अरविंद त्रिवेदी के निधन पर फिल्म जगत ने गहरा दुख व्यक्त किया है।

20 हजार से कम केस

भारत में कोरोना का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है। नए मरीज और एक्टिव केसों की संख्या में भी गिरावट देखने को मिल रही है। देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 18,833 मामले सामने आए हैं। देश में एक्टिव मामलों में कुल मामलों का 1 प्रतिशत से भी कम हिस्सा है।

 प्रदेश

पंडालों में होगा गरबा

मध्यप्रदेश में नवरात्र में पंडालों में गरबा करने की छूट दी गई है। सोसायटी और कॉलोनियों में बने पंडालों में गरबा हो सकेगा, लेकिन कमर्शियल गरबा नहीं होगा। पंडाल में डीजे, बैंड और ढोल भी बज सकेंगे। धार्मिक स्थलों में पहले की तुलना में ज्यादा भक्त एकत्रित हो सकेंगे। चल समारोह या विसर्जन जुलूस नहीं निकाले जा सकेंगे। पूर्व में निर्धारित 10 लोग ही चल समारोह या जुलूस में शामिल हो सकेंगे। सरकार कोरोना आंकड़ा में कमी आने के बाद उत्सवी सीजन को पाबंदियों के साथ मनवाने की रणनीति पर काम कर रही है। उसका मानना है संक्रमण का संकट भी पैदा न हो और त्योहार भी मन जाएं।

गाइड लाइन में छूट

शादी और अंतिम संस्कार में भी 200 से 300 लोग शामिल हो सकेंगे। 15 अक्टूबर के बाद सभी कोचिंग संस्थान 100% क्षमता से खोले जा सकेंगे।कोचिंग, शादी, अंतिम संस्कार, जिम, स्टेडियम आदि को लेकर भी पहले से लगी पाबंदियां हटाई हैं। सरकार के फैसले की जानकारी प्रवक्ता नरोत्तम मिश्रा ने दी है। मिश्रा ने कहा कि कोरोना पूरी तरह से काबू में है, इसलिए छूट दी जा रही है, लेकिन इसके बावजूद भी कोरोना को लेकर सतर्कता की जरूरत है।

कांग्रेस के उम्मीदवार तय

मध्य प्रदेश में कांग्रेस ने खंडवा लोकसभा सीट सहित तीनों विधानसभा सीट के लिए अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। खंडवा लोकसभा सीट के लिए पूर्व विधायक राजनारायण सिंह पुरनी व विधानसभा जोबट से महेश पटेल और रैगांव से कल्पना वर्मा को टिकट दिया है। पृथ्वीपुर से पहले ही नितेंद्र सिंह का नाम फाइनल कर दिया गया था। प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से भाजपा सरकार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, लेकिन कांग्रेस हार जीत के बाद सियासी हमले तेज करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *