कांग्रेस में शोले वाली स्थिति है- नरोत्तम

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल। पंकज अग्निहोत्री
प्रदेश सरकार के प्रवक्ता डॉ नरोत्तम मिश्रा गुरूवार को हर रोज की तरह मुखातिब हुए और मीडिया के सवालों के जवाब दिए। क्या कहा मिश्रा ने


राहुल की यात्रा का आने लगा रूझान

राहुल गांधी कि भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि उनकी यात्रा के रुझान आने लगे हैं कल ही गोवा में आठ विधायक छोड़ कर चले गए इससे पहले गुलाम नबी आजाद कांग्रेस छोड़कर चले गए उनकी यात्रा का हाल शोले पिक्चर की तरह हो गया है आधा इधर जाओ आधे उधर जाओ बाकी जी मेरे पीछे आओ।

बिल्ला बॉन्ग स्कूल जांच होगी

राजधानी भोपाल के बिल्ला बॉन्ग स्कूल मैं काफी संख्या में अभिभावक पहुंच रहे हैं और स्कूल प्रबंधन पर कार्यवाही की मांग कर रहे हैं इस पर गृहमंत्री ने कहा कि मैं पहले भी कह चुका हूं कि यदि स्कूल प्रबंधन दोषी पाया जाएगा तो अवश्य उस पर कार्रवाई होगी और आज उन्हें बुलाया भी गया है और जांच के लिए टीम भी स्कूल पहुंच रही है

बेरोजगारी भत्ते पर बोले कांग्रेस

17 तारीख को नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर युवा कांग्रेस पूरे देश में बेरोजगारी दिवस मनाने की तैयारी में इस पर कहा कि यह वह लोग हैं जिन्होंने लोगों को बेरोजगारी भत्ता देने को कहा था एक को भी बता दिया नहीं किस मुंह से यह इस तरह का आयोजन कर रहे है दरअसल यह पचा नहीं पा रहा है कहां मोदी कहां राहुल वादा कहां राम-राम कहां टे टे।

चर्चा से भागे कांग्रेसी विधायक

कल विपक्ष ने विधानसभा में काफी हंगामा किया इस पर कहा की कल का विपक्ष काफी लज्जाजनक व्यवहार था निंदनीय व्यवहार था कल विधानसभा सत्र के दौरान अभिभाषण सुनने को तैयार नहीं है अभिभाषण सुन लेते उसके बाद उस पर चर्चा करते चर्चा करने से भागते क्यो है समझ में नहीं आता और मैं पिछले 3 सालों से देख रहा हूं विधानसभा में विपक्ष चर्चा से भागता है पहले मुख्यमंत्री का अभिभाषण सुन लेते और फिर यदि चर्चा करनी है तो करते कोई और कुछ कहना चाहता तो हम सुनते 139 पर चर्चा करनी है या स्थगन पर चर्चा करनी है की जा सकती थी पर मौका मिलते ही विधानसभा में हो हो करने लगते हैं चर्चा करने के लिए जो फ्लोर मिला है उस पर चर्चा नहीं करते विधानसभा में चर्चा करने की बजाय रोड पर जाकर चर्चा करते हैं

किसानों को डिफाल्टर बनाया

किसानों के कर्ज पर ब्याज माफी की बात कर रहे हैं कांग्रेसी इस पर कहा कि उन्होंने कर्ज माफी की घोषणा कर के मध्य प्रदेश के किसानों को डिफाल्टर बना दिया और अभी भी इसी तरह की बातें कर रहे हैं घोषणा कर रहा है कर्ज माफी की घोषणा करके आपने जितना नुकसान मध्य प्रदेश के किसानों का किया है उतना कभी किसी ने नहीं किया और आप फिर उसी तरह का राग अलाप है काठ की हांडी एक ही बार चढ़ती है बार-बार नहीं और यह जो 33 लाख किसान हैं वो अब आपको जवाब देंगे

मस्करी कर रहे भगवंत मान

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि BMW की नई फैक्ट्री हमारे यहां लगने वाली है जबकि BMW ने इस तरह का कोई आधिकारिक बयान देने से मना कर दिया है इस पर कहा कि वह मस्करी के मूड में रहते हैं और मस्करी में ही कह दिया होगा अब पंजाब के मुख्यमंत्री वो है इसलिए वहां कोई फैक्ट्री या कोई बड़ा ब्रांड अपनी नई फैक्ट्री नहीं डालेगा।

कोरोना अपडेट- MP में कोरोना के मामले में 29 नए प्रकरण सामने आए है 41 लोग ठीक हुए हैं। 192 एक्टिव केस है 5692 सैंपल लिए गए

जननायक को जन्मदिन पर जन सेवा से बड़ा उपहार कुछ नहीं

BDC News Youtube Channel

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *