हादसा: राजस्थान में वायू सेना का तेजस क्रेश, जांच के आदेश
जैसमलेर. भोपाल डॉट कॉम ब्यूरो
राजस्थान के जैसमलेर के पास मंगलवार को हल्का लड़ाकू विमान (LCA) तेजस दुर्घटनाग्रस्त हो गया। ये विमान जैसलमेर में एक छात्रावास के पास दुर्घटनाग्रस्त हुआ। मीडिया में आ रही खबरों मुताबिक ये विमान प्रशिक्षण उड़ान के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हुआ है। हादसे के पहले पायलट तेजस से कूंद गया था। हादसे की वजह सामने नहीं आई है। कोर्ट ऑफ इंक्वायरी का आदेश हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया है कि “मैं पास ही खड़ा था। विमान का पायलट निकल गया और मैंने एक पैराशूट खुलते देखा। विमान जमीन से टकराया और एक तेज धमाका हुआ।
बता दे पोखरण में युद्धाभ्यास चल रहा था, जिसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मौजूद थे। हादसे को लेकर भारतीय वायू सेना ने एक्स जानकारी दी है।