बड़ी ख़बर

कमिश्नर के हाथ अब भोपाल इंदौर में पुलिस की कमान

भोपाल। 9 दिसंबर 2021

भोपाल और इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू हो गया है। गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा ने बताया कि दोनों शहरों के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। भोपाल-इंदौर में ADG स्तर के अधिकारी आयुक्त होंगे, आयुक्त कौन होगा, इसके आदेश एक-दो दिन में जारी कर दिए जाएंगे। भोपाल में 38 और इंदौर में 36 थाने पुलिस कमिश्नर के दायरे में आएंगे। कमिश्नर के अंडर में दो एसीपी के बाद दोनों शहरों में आठ-आठ एसपी लेवल के अफसर भी रहेंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नए सिस्टम के ड्राफ्ट को गुरुवार सुबह मंजूरी देने के बाद विधि विभाग ने ड्राफ्ट का अंतिम बार बारीकी से परीक्षण किया। सिस्टम के अस्तित्व में आने के बाद अब पुलिस कमिश्नर व अन्य अफसरों की पोस्टिंग का आदेश भी जारी किया जाएगा। भोपाल, इंदौर में पुलिस कमिश्नर सिस्टम लागू करने का 40 साल में यह 6वां प्रयास है। पहली बार 1981 में इस सिस्टम को लागू करने की पहल हुई थी।

यह होंगे अधिकार

दंड संहिता की धारा 107/16, 144,133, पुलिस एक्ट, मोटर व्हीकल अधिनियम, राज्य सुरक्षा अधिनियम, शासकीय गोपनीयता, अनैतिक देह व्यापार, राज्य सुरक्षा जिला, किडनैप आदि मामलों में कार्रवाई के अधिकार पुलिस को देने का प्रस्ताव तैयार किया है।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *