जानिए.. देश में चार बजे तक की टॉप खबरें

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

देश में सोमवार शाम चार बजे तक सुर्खियों में रहीं खबरों की बात करते हैं।

चंपत सोरेन ने हासिल किया बहुमत

रांची… चंपत सोरेन की सरकार ने बहुमत हासिल कर लिया है। सरकार के समर्थन 47 वोट पड़े हैं। पूर्व मुख्यमंत्री को हेमंत सोरेन की गिरफ्तारी के बाद चंपई सोरेन ने ली मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी। विधायकों को टूटने से बचाने के लिए हैदराबाद ले जाया गया था। बहुमत परीक्षण के दौरान कोर्ट की विशेष अनुमति के बाद हेमंत सोरेन विधानसभा में मौजूद रहे, जो ईडी की गिरफ्त में हैं। विधानसभा सत्र में हेमंत सोरेन ने ईडी के दुरपयोग का आरोप लगाया और ऐलान किया जिस जमीन को लेकर गिरफ्तार किया गया है, यदि वह उनकी होगी तो राजनीति क्या झारखंड भी छोड़ देंगे।

पेपर लीक विधेयक लोस में पेश

नई दिल्ली… लोक परीक्षा (कदाचार रोकथाम) विधेयक 2024 में परीक्षा में गड़बड़ी से लेकर पेपर लीक की घटनाओं के लिए कड़े कानून बनाए जाएंगे। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस विधेयक में पेपर लीक के मामले में दोषियों पर एक करोड़ रुपये के जुर्माने और दस साल की सजा का प्रावधान है। इस विधेयक को कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह द्वारा लोकसभा में प्रस्तुत किया गया। लोकसभा से मंजूरी मिलने के बाद इसे राज्य सभा में प्रस्तुत किया जाएगा और राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद ये केंद्रीय कानून बन जाएगा।

चुनाव आयोग बच्चों को लेकर सख्त

नई दिल्ली… लोकसभा चुनाव से पहले चुनाव आयोग ने राजनीतिक दलों को निर्देश दिए हैं। कहा है बच्चों को चुनाव प्रचार में शामिल न करें। आयोग ने कहा कि राजनीतिक नेताओं और उम्मीदवारों को प्रचार के दौरान न तो बच्चों को गोद में उठाना है, न ही अपने वाहन में बैठाना है और न ही रैलियों में शामिल करना है। बच्चों से नारेबाजी करवाना या पोस्टर लगवाना भी मना है।

यूपी के इतिहास में सबसे बड़ा बजट

लखनऊ… उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने यूपी के इतिहास का आज तक सबसे बड़ा बजट पेश किया है। प्रदेश के विकास के लिए ₹ 7,36,437.71 करोड़ खर्च होंगे। बजट में महिला, युवा, किसान और रोजगार सृजन पर अधिक फोकस किया गया है। वित्तमंत्री सुरेश खन्ना ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का वार्षिक बजट प्रस्तुत किया। बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कहा- आज का बजट प्रभु श्रीराम को समर्पित है। हमारा हर बजट प्रदेश के लोकमंगल को लेकर लाया गया।
.रिपोर्ट : भूमिका तिवारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *