MP Lok Sabha Election : छह सीटों पर प्रचार का घमासान, दिग्गज उतरे मैदान

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

भोपाल. BDC NEWS
मध्यप्रदेश में लोकसभा (MP Lok Sabha Election) की छह संसदीय सीट के लिए 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है। भाजपा-कांग्रेस ने अंतिम दौर के चुनान प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है।
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव बुधवार को तूफानी दौरे कर रहे हैं। वे बैक टू बैक जनसभा को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव छिंदवाड़ में कई सभाएं एवं रोड शो करेंगे। जबलपुर में शाम 4 बजे पत्रकार-वार्ता को संबोधित करेंगे। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा कटनी व पन्ना, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विदिशा और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय छिंदवाड़ा जिले के दौरे पर रहेंगे।

कांग्रेस ने बदली रणनीति

मोहन यादव फैक्टर की काट के लिए कांग्रेस ने रणनीति बदलाव किया है। समाजवादी पार्टी चीफ अखिलेश यादव मैदान में दिखाई देंगे। प्रदेश के 12 फीसदी यादव वोट पर कांग्रेस की नजर है। जिसे लेकर खजुराहो, गुना समेत 6 सीटों पर अखिलेश जन सभा कर सकते हैं। जहां वे एमपी में गठबंधन के तहत कांग्रेस प्रत्याशियों के लिए समर्थन जुटाएंगे।


MP Lok Sabha Election : कहां कब होगा प्रचार बंद

सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा पर शाम 6 बजे चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। नक्सल प्रभावित विधानसभा क्षेत्र बैहर, लांजी, परसवाड़ा में शाम 4 बजे से प्रचार बंद हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *