Sone-chandi ka bhav 17 April : सोना 75 हजार की राह पर, चांदी 87 हजार पार

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us
  • 22 कैरेट सोना: 68,110 रुपये
  • 24 कैरेट सोना: 74,290 रुपये
  • चांदी के दाम : 87,100 रुपये

Sone-chandi ka bhav 17 April 2024: आज यानी बुधवार 17 अप्रैल 24 को सोना और चांदी के दाम में उछाल का सिलसिला बना रहा है। देश में 22 कैरेट सोने की कीमत 68 हजार 110 रुपये और 24 कैरेट सोने की कीमत 74 हजार 290 रुपये है। सोने की इस कीमत में अलग-अलग प्रदेशों के हिसाब से बदलाव आता है, इसमें जीएसटी, टीसीएस और अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं। वहीं एक किलो चांदी के दाम 87,100 रुपये है।


कैसे जानें सोने की शुद्धता

सोने की शुद्धता कैरेट के हिसाब से तय होती है। 24 कैरेट सोने के आभूषण पर 999, 23 कैरेट पर 958 होते हैं। 22 कैरेट पर 916, 21 कैरेट पर 875 और 18 कैरेट पर 750 लिखा होता है। वैसे आमतौर पर 22 कैरेट सोने के गहने बिकते हैं।


22 और 24 कैरेट सोने में अंतर?

24 कैरेट गोल्ड 99.9% शुद्ध होता है और 22 कैरेट लगभग 91% शुद्ध होता है. 22 कैरेट गोल्ड में 9% अलग-अलग धातु जैसे तांबा, चांदी, जिंक मिलाकर आभूषण तैयार किया जाता है. जबकि 24 कैरेट सोना पूरी तरह शुद्ध होता है, लेकिन इसके गहने नहीं बनाए जाते।


रखें हॉलमार्क का ध्यान

सोना खरीदने के लिए शुद्धता की गारंटी हॉलमार्क का निशान हैं। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) हॉलमार्क देती है। हॉलमार्किंग योजना भारतीय मानक ब्यूरो अधिनियम के तहत संचालन, नियम और रेग्युलेशन का काम करती है।

यह भी पढ़िए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *