संत नगर बुलेटिन @ BDC NEWS 7PM 09 May 2024
संत हिरदाराम नगर की खबरों के लिए क्यों सुबह का इंतजार.. हर शाम अपडेट करता @ BDC NEWS बुलेटिन
एडमिन स्टॉफ को टिप्स : टॉस्क और टारगेट से बड़ा कोई नहीं
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
शहीद हेमू कालानी एजुकेशनल सोसायटी द्वारा संचालित विभिन्न स्कूल्स के एडमिन स्टॉफ के लिए बुनियादी कार्यालयीन शिष्टाचार पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण सत्र का शुभारंभ 8 मई से हुआ है, जो 10 मई तक चलेगा।
सत्र में भाग ले रहे प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए संत हिरदाराम गर्ल्स स्कूल की प्राचार्या एवं लाइफ स्किल ट्रेनर डॉ. डालिमा पारवानी ने मुख्य वक्ता के रूप अपने गहन अनुभवों को साझा करते हुए, प्रतिभागियों को मार्गदर्शन प्रदान किया।
सत्र के प्रथम दिवस पर आपने विभिन्न उदाहरणों के माध्यम से जहाँ कम्युनिकेशन स्किल (संवाद कौशल) एवं अन्तर्व्यक्तिक संबंधों (इंटर पर्सनल रिलेशनशिप) की दृढ़ता के महत्व पर प्रकाश डाला, वहीं सत्र के दूसरे दिन लीडरशिप क्वालिटी (नेतृत्व क्षमता) और समूह (टीम बिल्डिंग) की ताकत को बेहद खूबसूरती से रेखांकित किया।
संत हिरदाराम साहिब जी, माँ सरस्वती और माँ भारती की तस्वीर के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलन और माल्यार्पण के साथ हुआ, यह सत्र कार्यस्थल पर सकारात्मक माहौल पैदा कर अधिकतम आउटपुट प्राप्त करने की दिशा में अपना पूर्ण समर्पण और योगदान देने का संदेश प्रदान करने में सफल रहा।
सत्र के दौरान व्यावहारिक अनुप्रयोगों पर विशेष जोर देते हुए प्रतिभागियों के मध्य सामूहिक एक्टिविटीज़ करवायी गई, जिसके माध्यम से कार्यक्षेत्र में अधिक उत्पादकता और कार्य में रुचि बनी रह सके, इसका वातावरण बनाने में मदद मिल सके।
सत्र में सोसाइटी के सचिव घनश्याम बूलचंदानी, मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अजय बहादुर सिंह, उपप्राचार्या आशा चंगलानी, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल की प्राचार्या अमृता मोटवानी, उपप्राचार्या रेखा केवलानी समेत मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल, नवनिध हासोमल लखानी पब्लिक स्कूल, विद्यासागर पब्लिक स्कूल, चिल्ड्रेन्स होप इंडिया गर्ल्स स्कूल, केवलराम चेनराय पब्लिक स्कूल के एडमिन डिपार्टमेंट के सभी कर्मचारीगण मौजूद थे।
स्लम एरिया में मटके बांटे एवं परिंदों की सेवा
संत हिरदाराम नगर. BDC NEWS
बजरंग सेना समिति भगवान परशुराम के जन्मोत्सव पर दो दिवसीय अभियान मटके एवं बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे रखना एवं बांटना अभियान चला रही है। गुरूवार को । न्यू सब्जी मण्डी आंगनवाडी क्षेत्र के आसपास स्लम एरिया में मटके बांटे गए। 10 मई को पक्षियों के लिए परिंडे जगह-जगह पर रखे जाएंगे एवं बांटे जाएंगे
समिति अध्यक्ष देवानी ने बताया कि इस भीषण गर्मी में बेजुबान पक्षियों के लिए परिंडे रखना बहुत ही फलदायी होता है। समिति अर्चक राज कुमार गर्ग ने कहा कि दुआए वहा काम आती है जहां पैसा काम नहीं आते। सेवा करने वालों में प्रभु मूलचंदानी, रुप सोनी, राज बिजोरिया, जीतू शिवनानी, राजेश केवलानी, गुरदास रामचंदानी, जगदीश सांवले, राजकुमार धानुक, खेमचंद उपस्थित थे।