संत नगर बुलेटिन @ 7PM 16 April 2024
संतनगर की खबरों के लिए सुबह का इंतजार क्यों ? हर शाम सात बजे आपको अपडेट करता BDC @ 7PM बुलेटिन
51 बच्चों का सामूहिक जनेऊ संस्कार
संतनगर. BDC NEWS
236वां पूज्य बाबा 108 संत वासुराम साहिब तीन दिवसीय जन्म महोत्सव संत वासुराम दरबार में दरबार के गद्दीशीन भाईसाहिब पुरुषोत्तम लाल वासवानी के सानिध्य में मनाया जा रहा है। मंगलवार को 51 बच्चों के सामूहिक जनेउ संस्कार वेदांत संत लाल साईंजी की मौजूदगी में हुए। पंडित जय शर्मा, यश शर्मा, मनीष शर्मा ने हिन्दू रीति रिवाज एवं परंपरा के अनुसार जनेउ संस्कार सम्पन्न करवाया। इस अवसर पर लाल सांई ने कहा कि संत वासुराम साहिब महान संत थे। सिंध पाकिस्तान में भी मेले लगते थे, बंटवारे के पश्चात् संत नगर में संत वासुराम दरबार में यह महोत्सव मनाया जाता है। संत वासुराम युवा समिति इस महोत्सव में जनेउ संस्कार का कार्यक्रम करती है।
मिठी में श्रीराम बने बच्चे गाए खूब भजन
संतनगर. BDC NEWS
बचपन से ही त्योहारों से जोड़ने के लिए मिठी गोबिंदराम पब्लिक स्कूल में रामनवमीं मनाई गई। छात्रों ने राम के चरित को रखा और भजन गाए। प्राचार्य अजय बहादुर ने बच्चों को भगवान श्रीरामजी के गुणों को अपने जीवन में आत्मसात करते हुए सत्य के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया।छात्र कार्तिक वाधवानी एवं नमन वटनानी ने भगवान श्री राम के जीवन को रेखांकित किया। छात्रों ने श्रीराम के जीवन पर भजन प्रस्तुति दी। छात्रों ने राममयी नृत्य प्रस्तुत किया और रामजी के बाल्य अवस्था की वेश-भूषा धारण कर अपना परिचय राम के रूप में दिया। इस अवसर पर उप-प्राचार्य आशा चंगलानी, कोर्डिनेटरर्स एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ उपस्थित रहे।
टैंपल ऑफ संबोधि में अष्टमी पर महाआरती
संतनगर. BDC NEWS
चैत्र नवरात्रि पर संतनगर में देवी मंदिरों में मां की साधना की जा रहा है। अष्टमी पर पूजन, यज्ञ एवं भंडारे के आयोजन किए गए। टैंपल ऑफ संबोधि में वेदांत संत लालसाईंजी के सानिध्य में मंगलवार अष्टमी पर महाआरती का आयोजन किया गया। बुधवार को रामनवमी पर भंडारे का आयोजन होगा। भजन को बीच मां के साधक देवी की आराधना करेंगे।
आशा राम आश्रम में सत्संग कार्यक्रम
संतनगर. BDC NEWS
संत हिरदाराम नगर। श्री योग वेदांत सेवा समिति के तत्वावधान में राम नवमीं पर बुधवार 17 अप्रैल को संत श्री आशारामजी आश्रम, गांधीनगर में कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जिसकी शुरूआत सुबह 11 बजे से होगी और एक बजे तक चलेगा। अहमदाबाद के ब्रह्मचारी वासुदेवा नंद का सत्संग एवं 108 कन्याओं को भोज कराया जाएाग।