बड़ी ख़बर

MP…इन अस्पतालों में नहीं कराएं इलाज, लाइसेंस निरस्त


भोपाल। BDC NEWS
जबलपुर के न्यू लाइफ सिटी हॉस्पिटल मे आग की घटना के बाद सीएम के सख्त निर्देश के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पतालों की कुंडली खंगाली, 92 अस्पतालो में कमियां मिलने पर उनके लाइसेंस निरस्त कर दिए गए है। स्वास्थ्य विभाग ने भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में सबसे अधिक लाइसेंस निरस्त किए हैं।
लाइसेंस हुए निरस्त
स्वास्थ्य विभाग ने 10 से 31 अगस्त तक प्रदेश के प्रायवेट हॉस्पिटलों की जांच की थी। कमी मिलने के बाद कारण बताओ नोटिस दिए गए थे। इसके बाद 92 लाइसेंस निरस्त करने की कार्रवाई की गई है।
कहां- कितने निरस्त हुए
भोपाल 21, जबलपुर 33, ग्वालियर – 19, मंदसौर- 4, धार और खरगोन दो- दो अस्पतालों के लाइसेंस निरस्त हुए हैं। बालाघाट, गुना, बड़वानी, शिवपुरी, उज्जैन, रतलाम, शहडोल, डिंडोरी, छतरपुर, बैतूल, हरदा, रायसेन में एक-एक अस्पताल का पंजीयन निरस्त हुआ है।


भोपाल: लाइसेंस निरस्त
दिव्या हॉस्पिटल, माधवी हॉस्पिटल, महर्षि वैदिक हेल्थ सेंटर, RRS हॉस्पिटल बंगरसिया हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, न्यू स्टार हॉस्पिटल, कृष्णा मेमोरियल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर, गांगुली मेट्रो सिटी हॉस्पिटल, सज्जाद नर्सिंग होम, विहान पैलिएटिव नर्सिंग होम, देव श्री हॉस्पिटल, मेघा नर्सिंग होम, न्यू आयुष्मान हॉस्पिटल, मिलेनियम हॉस्पिटल, अरनव मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल, बीएस सकलेचा हॉस्पिटल, केएनपी हॉस्पिटल एंड मेडिकल रिसर्च इंस्टीट्यूट, उज्जवल नर्सिंग होम, प्रयास बर्न एंड सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, वैष्णो हॉस्पिटल, जनरल हॉस्पिटल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *