देशबड़ी ख़बर

Maha Kumbh: भगदड़ में 30 की मौत… 25-25 लाख मदद का ऐलान.. अखाडों ने किया स्नान

प्रयागराज. BDC NEWS

Maha Kumbh : उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन अमृत स्नान चल रहा है। मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात मची भगदड़ में 30 से अधिक लोगों की मौत की खबर है। मृतकों का आंकड़ा मुख्यमंत्री योग ने दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा, घटना दुख है। सीएम ने 25-25 लाख देने का ऐलान किया है।

घटना के बाद अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष रवींद्र पुरी ने बताया था कि  प्रयागराज महाकुंभ में आज भगदड़ की घटना मचने के बाद अखाड़े ने मौनी अमावस्या पर अमृत स्नान का कार्यक्रम पूरी तरह रद्द कर दिया गया है, कोई भी अखाड़ा अमृत स्नान नहीं करेगा. रवींद्र पुरी ने कहा कि हमने पूरे विश्व में अपील की थी कि सभी आएं और इस महाकुंभ के साक्षी बने. सभी ने हमारी अपील मानी थी. यह पूछे जाने पर कि क्या अखाड़ों ने यह फैसला खुद लिया है या प्रशासन के कहने पर, रवींद्र पुरी ने कहा कि हम जनहित में कार्य करते हैं. हम सबकी सुरक्षा के लिए कार्य करते हैं. रवींद्र पुरी ने कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि अगला जो स्नान हो वह दिव्य और भव्य हो. अब हम बसंत पंचमी के दिन अमृत स्नान की तैयारी करेंगे. अखाड़े ने अपने जुलूस भी वापस शिविरों में बुला लिए हैं. लेकिन सुबह अखाड़ा परिषद ने अपना निर्णय बदल लिया है और अमृत स्नान का फैसला लिया है।

मोदी ने योग से संपर्क किया

भगदड़ की घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूपी के सीएम योगी से तीन बार बाद की है। राहत के हर संभव प्रयास के निर्देश दिए हैं। गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने भी योगी से बात की है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि भीड़ दोनों तरफ से आ रही थी, जिससे महिलाएं गिर गईं और लोग उनके ऊपर से निकल गए। भगदड़ में लोग अलग-अलग हो गए हैं, प्रशासन व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने में लगा है। माना जा रहा है पांच करोड़ लोग घाटों पर स्नान करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *