GIS MP NEWS : निवेश के लिए सात नई नीतियों को कैबिनेट की मंजूरी
भोपाल. अजय तिवारी, BDC News
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठ हुई, जिसमें आर्थिक विकास और निवेश बढ़ाने के लिए 7 नई नीतियों को मंजूरी दे दी है। फैसलों से निवेश का रास्ता खुलने के साथ अगले पांच सालों में 20 लाख युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।
कैबिनेट की जानकारी देते हुए राज्य सरकार के मंत्री कैलाश विजय वर्गीय ने बताया कि बैठक में मप्र उद्योग संवर्धन नीति 2025, टेक्सटाइल नीति, फार्मास्यूटिकल्स नीति, फिल्म पर्यटन नीति, सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन पॉलिसी, लॉजिस्टिक नीति और एक्सपोर्ट प्रमोशन नीति को मंजूरी दी गई। साथ ही राज्य में फिल्म निर्माण को बढ़ावा देने के लिए सिंगल विंडो परमिशन और स्थानीय कलाकारों के लिए प्रोत्साहन देने का फैसला लिया गया है।
विजय वर्गीय ने बताया कि ‘ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट’ (GIS) के जरिये राज्य में 20 लाख युवाओं को रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है। सरकार ‘मेक इन मध्यप्रदेश’ पर जोर देते हुए निवेशकों को आकर्षित करने के लिए कई प्रोत्साहन योजनाएं लेकर आई है, जिससे एमपी देश का प्रमुख औद्योगिक और निवेश केंद्र बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगा।
सात महत्वपूर्ण नीतियों को मंजूरी
- उद्योग संवर्धन नीति – 2025
- मध्यप्रदेश लॉजिस्टिक नीति – 2025
- एक्सपोर्ट प्रमोशन नीति – 2025
- पर्यटन नीति – 2025
- मध्यप्रदेश फिल्म पर्यटन नीति – 2025
- सिटी गैस डिस्ट्रीब्यूशन नीति – 2025
भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो