अर्ल्ट कोरोना – MP के नए मरीजों में पांच BHOPAL के
भोपाल। 08 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो
MP में 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 6 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 5 केस भोपाल (Bhopal ) के हैं, बाकी एक मामला राजगढ़ का है। पॉजीटिवों के संपर्क में आने वाले लोगों की टेस्टिंग की रही है।
कोरोना के नए मामलों में राजधानी भोपाल टॉप है। स्वास्थ्य विभाग के ताजा आंकड़ों की बात करें तो प्रदेश में छह नए कोरोना मरीज मिल हैं, जिनमें से पांच भोपाल के हैं। बीते एक सप्ताह में प्रदेश में 64 नए संक्रमित मिले हैं। 5 अक्टूबर को करीब 3 महीने के बाद भोपाल में एकसाथ 11 केस मिले थे। भोपाल में 35 केस एक्टिव है। ऐसे में संक्रमितों के संपर्क में आने वालों की टेस्टिंग की जा रही हैं। भोपाल में बढ़ रहे केस के बीच त्योहारी सीजन ने चिंता बढ़ा दी है।
अब तक प्रदेश में कोरोना
- मरीज: सात लाख 92 हजार 596
- मौतें: 10 हजार 522 की मौत हुई
- ठीक हुए: सात लाख 81 हजार 963
- मौजूदा मरीज: प्रदेश में 111 एक्टिव केस 24 घंटे में 9 लोग ठीक
- प्रतिशत में : रिकवरी रेट 98% के ऊपर है और पॉजीटिविटी रेट 0.01% है।