MP- स्कूलों की छुटि्टयां घोषित हुई
भोपाल। 07 अक्टूबर 2021 बीडीसी ब्यूरो
राज्य सरकार ने दशहरा, दीपावली, शीतकालीन एवं ग्रीष्मकालीन अवकाश घोषित कर दिए है। गुरूवार को अवकाश को लेकर आदेश जारी कर दिए हैं। दशहरा पर तीन दिन और दीपावली पर पांच दिन का अवकाश रहेगा।
स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने जारी आदेश में बताया है कि दशहरा अवकाश 14 से 16 अक्टूबर तक रहेगा। दीपावली की छुटि्टयां दो से छह नवंबर तक रहेंगी। शीतकालीन अवकाश 25 से 31 दिसंबर तक रहेगा गर्मियों की छुटि्टयां एक मई से नौ जून तक रहेंगी। गर्मियों की छुटि्टयां शिक्षकों का स्कूल आना होगा।
बता दे कोरोना मरीजों की संख्या में गिरावट आने के बाद स्कूल अनलॉक हो गए हैं। माध्यमिक और हायर सेकंडरी की कक्षाएं कोरोना प्रोटोकॉल और अभिभावकों की अनुमति से लग रहे हैं। ऑनलाइन कक्षाओं के साथ ऑफ लाइन कक्षाएं लग रही है हालांकि आफ लाइन क्लासेस में सप्ताह में तीन दिन बच्चों को बुलाया जा रहा है।
रात में पाबंदी लागू
नगरीय क्षेत्र में जिला प्रशासन ने रात 11 बजे से सुबह छह बजे तक रात्रिकालीन कफूर्य लागू कर दिया है। कलेक्टर अविनाश लवानिया ने गरबा आयोजन को लेकर गाइड लाइन जारी कर दी है। रात्रिकालीन लागू कर प्रशासन नवरात्र में रात में घूमने वालों पर रोक लगाना चाहता है।