गजब भाजपा…. एक कार्यक्रम पांच विज्ञप्ति, पत्रकार कंफ्यूज

WhatsApp Channel Join Now
Google News Follow Us

चर्चा ए खास……

याद दिलाते हैं मेल भेजा है देख लेना, वाट्सअप नहीं देखा आप ने

अजय तिवारी

गजब की सक्रियता है संतनगर में पब्लिसिटी के लिए। एक कार्यक्रम चार-चार न्यूज  मेल मय फोटो के। प्रवक्ता के अलावा खुद का फोटो छपवाने के लिए विज्ञप्ति जारी करने की होड़ मची है। न्यूज बनाने के लिए मेल खोलने पर पत्रकार तक कन्फूज हो जाता है…. भाई इतनी सारी खबरें! लेकिन पांच में मेल में एक ही खबर होती है। कांग्रेस के पुराने छपास प्रेमियों ने इन दिनों विपक्षी विज्ञप्तियों से दूरियां बना ली हैं, जो प्रवक्ता है और जो कांग्रेस के  प्रेस नोट जारी करते थे, वह धार्मिक सामाजिक संस्थाओं से जुड़कर खुद को चमकाने में लग गए हैं।

भाई साहब वाट्सअप देखा या नहीं

बदले मिजाज के चलते अब छपवाने के आकांक्षियों की खबरें मेल के साथ वाट‌्सअप पर भी आने लगी हैं। भाजपा के ज्यादातर छपास प्रेमी नगर निगम चुनाव से उम्मीद लगाए हैं। उनकी कोशिश होती है एक दिन भी ऐसा न निकल जाए जिस दिन नाम या फोटो न छपा हो। मेल भेजकर अखबार नबीसों को ध्यान दिलाते हैं, खबर देख लीजिए भेजी है। वाट्सअप पर यदि नीला टिक नहीं आया तो फोन आता है, भाई साहब वाट्स नहीं देखा क्या….. ध्यान रखना। यदि कार्यक्रम बड़ा हुआ तो मुख्यालय से भी वाट‌्सअप पर खबर आती है। आग्रह होता है, न्यूज में भाई साहब की जो हैडिंग दी है वही लगा दीजिए।

फ्री का चंदन, घिस मेरे नंदन

नगरीय निकाय के लिए नाम का बीज रोपने वाले नेता नाम छपवाने पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। इन दिनाें अन्न उत्सव चल रहा है। अनाज सरकार का ….लेकिन खबरें ऐसे जारी हो रही हैं, जैसे जैब से खर्च कर सेवा की जा रही है। कौन कहे भाई, पार्टी ने अन्न उत्सव में सेवा के लिए कहा है। फोटू शोटू के लिए नहीं कहा, लेकिन संतनगर की सियासत और समाज सेवा में प्रचार भरपूर करो की नीति हमेशा से रही है… आगे भी रहेगी। 

आए न आए प्रिय वचन भेजते हैं

कुछ तो ऐसे समाजसेवी हैं, जो कोई भी मौका हो अपने प्रियवचन इस तरह मीडियो को भेजते हैं, जैसे विषय विशेषज्ञ हों। दिलचस्प बात यह है कि आग्रह होता है हॉफ कॉलम फोटो छप जाए तो मजा आ जाए। कुछ तो कुछ विषय के ब्रांड एम्बेसडर बन गए हैं। स्वच्छता के लिए इतने सम्मानित हुए कि लोग उन्हें स्वच्छता प्रतीक कहने लगे हैं। 

अब धर्म का प्रचार शुरू

विपक्ष में होने से कांग्रेस के एक प्रवक्ता और नेता ने रास्ता बदल लिया है। अब वह कांग्रेस की बात न के बराबर कर रहे हैं। धार्मिक संस्था से जुड़कर उसके प्रचार प्रसार में पूरी तन्मयता से लगे हैं। कांग्रेस में प्रचार प्रसार का काम दूसरों ने संभाल लिया है, जिन्हे सियासत से उम्मीद है।

चलते- चलते 

संतनगर की स्वयं-भू उपाधियां- समाजसेवी, शिक्षाविद और हुजूर विस उम्मीदवार….. इस कॉलम में आपकी राय भी आमंत्रित है, क्योंकि बात निकली है आगे तलक जाएगी भेजिए आपकी भड़ास.. वादा है आपकी पहचान गोपनीय रखी जाएगी। इंतजार रहेगा वाट्सअप पर 9755107991 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *