बड़ी ख़बर

BDC top NEWS Today

देश

लखीमपुर हिंसा : केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र का आरोपी बेटा आशीष मिश्र अभी तक क्राइम ब्रांच के सामने पेश नहीं हुआ है। शुक्रवार सुबह 10 बजे क्राइम ब्रांच पूछताछ के लिए समन किया गया था। गुरुवार को मंत्री के घर पर नोटिस चिपकाया था। मीडिया रिपोट‌्स के मुताबिक आशीष अपने दोस्त अंकित के साथ नेपाल फरार हो चुका है, बताया जा रहा है आशीष वकील के साथ पेश होगा।

हरकतियां चीन: लद्दाख के साथ अरुणाचल प्रदेश में चीन हरकत कर रहा है। अरुणाचल के तवांग सेक्टर में बीते हफ्ते भारतीय जवानों की चीन के सैनिकों से झड़प होने की खबर है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक पेट्रोलिंग के दौरान सीमा विवाद को लेकर दोनों देशों के सैनिक आमने-सामने हो गए थे और कुछ घंटों तक यह हालात बने रहे। इसमें भारतीय जवानों को कोई नुकसान नहीं हुआ और प्रोटोकॉल के मुताबिक बातचीत से विवाद सुलझा लिया गया।

मध्यप्रदेश

जातिगत जनगणना: मध्यप्रदेश में जातिगत आधार पर कर्मचारियों की गणना पूरी हो गई है। नौकरियों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) कोटा 27 फीसदी करने का मामला हाईकोर्ट में हैं। जिन याचिकाओं पर रोक लगी है उन्हें छोड़कर बाकी में 27 फीसदी आरक्षण की प्रक्रिया सरकार ने शुरू कर दी है। सरकार अब यह जानना चाह रही है कि शासकीय कार्यालयों में OBC वर्ग के कितने कर्मचारी कार्यरत हैं और कितने पद अभी खाली हैं।

जुआरी सिपाही निलंबित : MP के पमचढ़ी की डी-लाइट होटल में एक सप्ताह पहले जुआ खेलते पकड़ाएं पीटीएस के एसआई और दो कॉन्स्टेबल को निलंबित किया है। पीटीएस एसपी ने रेडियो उपनिरीक्षक सुबेदार एस जॉन, आरक्षक प्रदीप धाकड़, रामरतन राजपूत को निलंबन किया। जुआ खेलने के मामले में एक आरक्षक पहले ही निलंबित हो चुका है।

हॉट स्पॉट भोपाल : MP में बीते 24 घंटों में कोरोना (Corona) के 6 नए केस सामने आए हैं, जिनमें 5 केस भोपाल (Bhopal ) के हैं, बाकी एक मामला राजगढ़ का है। पॉजीटिवों के संपर्क में आने वाले लोगों की टेस्टिंग की रही है। भोपाल में बढ़ रहे केसों के चलते रात में पाबंदियां लागू कर दी गई है।

पेट्रोल भोपाल में 112 के पार: चार दिनों से लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हो रहा है। शुक्रवार को भी कीमतों में वृद्धि हुई। प्रदेश के इंदौर में पेट्रोल के दाम सबसे अधिक 113 रुपये और डीजल के दाम 101.17 रुपए प्रति लीटर हो रहे। भोपाल में पेट्रोल (Petrol) के दाम 112.07 रुपए प्रति लीटर हो गए हैं। डीजल की कीमत 101.17 रुपए प्रति लीटर हो गई हैं। बता दे (MP) में पेट्रोल पर 33 फीसदी टैक्स लगाया जाता हैं। टैक्स के ऊपर सेस लागू है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *