कोरोना के तेवर… एक दिन में 17 मरीज मिले MP में
भोपाल। 21 नवंबर 202 बीडीसी न्यूज
MP में 24 घंटे में 17 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। शनिवार को सबसे ज्यादा इंदौर में 6, भोपाल में 5 पॉजिटिव मिले है। दमोह में 4 और शहडोल में 2 मामले सामने आए है। दमोह में लगातार कोरोना पाॅजिटिव सामने आ रहे है। प्रदेश में अभी 85 एक्टिव केस है।
सभी कोरोना पाबंदियों से प्रदेश मुक्त हो गया है। कक्षा पहली से स्कूल खोले जाने का फैसला भी कभी भी हो सकता है। ऐसे में एक दिन में आया 17 संक्रमितों का आंकड़ा परेशान करने वाला है। बीते आठ दिनों की बात करें तो 11 जिलों में 71 कोरोना पॉजिटिव मिले। इनमें सबसे ज्यादा भोपाल में 25, इंदौर में 20, जबलपुर और दमोह में 7-7, राजगढ़ और रायसेन में 3-3, शहडोल में 2 और बड़वानी, श्योपुर, होशंगाबाद व ग्वालियर में 1-1 पॉजिटिव मिला है। 19 नवंबर को भोपाल में 1 मौत रिपोर्ट हुई है। इससे पहले, 15 नवंबर को इंदौर में एक व्यक्ति की मौत कोरोना से हुई थी।
85 एक्टिव केस है एमपी में
प्रदेश में अब तक 7 लाख 93 हजार 18 लोग पॉजिटिव हो चुके हैं। इनमें से 7 लाख 82 हजार 407 ठीक हो गए। कोरोना के कारण 10 हजार 526 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। अभी प्रदेश में 85 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में रिकवरी रेट 98% से ज्यादा है।