भाजपा की पहली लिस्ट कभी भी, 150 से अधिक नाम होंगे
दिल्ली. भोपाल डॉट कॉम, ब्यूरो
लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी अपने केंटीडेट की पहली लिस्ट कभी भी जारी कर सकती है। माना जा रहा है नामों पर मंथन पूरा हो चुका है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत 150 नाम पहली सूची मे होंगे
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को वाराणसी, अमित शाह को गांधीनगर, राजनाथ सिंह को लखनऊ, स्मृति ईरानी को अमेठी, धर्मेंद्र प्रधान को ओडिशा के संबलपुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया को ग्वालियर या गुना-शिवपुरी, शिवराज सिंह चौहान को भोपाल या विदिशा और संबित पात्रा को ओडिशा के पुरी से टिकट दिया जा सकता है।
भिवानी बल्लभगढ़ से भूपेंद्र यादव, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, राजौरी-अनंतनाग से रविंद्र रैना, कोटा से ओम बिड़ला, नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली से मनोज तिवारी, पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा और आसनसोल से भोजपुरी सिंगर और एक्टर पवन सिंह को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।
दिल्ली में बीजेपी की केन्द्रीय चुनाव समिति के बैठक 17 राज्यों की 150 से अधिक सीटों पर साढ़े चार घंटे विचार विमर्श हुआ है। सीईसी में NDA के सहयोगी दलों को दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा हुई है।
उत्तर प्रदेश की 80 लोकसभा सीटों में बीजेपी छह सीटें अपने सहयोगियों को दे सकती है। अपना दल को मिर्जापुर और रॉबर्ट्सगंज, जबकि RLD को बिजनौर, बागपत सीट मिल सकती हैं। झारखंड की 14 सीटों में से AJSU को गिरिडीह सीट देगी।
असम की 14 सीटों में से 11 सीटों पर भाजपा ओर तीन पर सहयोगी चुनाव में उतरेंगे, यह तय कर लिया गया है। महिलाओं को पिछले बार की तुलना में ज्यादा सीटों पर उतारने का योजना पार्टी के है।
मध्यप्रदेश के नेताओं ने 29 सीटों पर अपना पैनल हाईकमान को दिया है। रायशुमारी के बाद जो नाम आए है, वह हाईकमान को भेजे गए हैं। प्रदेश में बीजेपी विधानसभा चुनाव हारे कई नेताओं को भी टिकट दे सकती है।
MP की विदिशा सीट से चुनाव लड़ सकते हैं शिवराज सिंह चौहान- सूत्र के हवाले से खबर