भारत में कोरोना को लेकर 40 दिन अहम, जनवरी में पीक!
चीन, जापान समेत छह देशों से आने वालों के लिए कोरोना टेस्ट अनिवार्य.. एक जनवरी से सख्तियां होंगी लागू.. केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री मांडविया ने ट्वीट का दी जानकारी.
नई दिल्ली/भोपाल. भोपाल डॉट कॉम
भारत में कोरोना के मामले जनवरी में तेजी से बढ़ने की आशंका के बीच सरकार एक्शन में आ गई है। चीन-जापान समेत छह देशों से आने वालों के लिए एक जनवरी 2023 से RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है। उन्हें यात्रा से पहले अपनी रिपोर्ट एयर सुविधा पोर्टल पर अपलोड करनी होगी। कहा जा रहा है भारत में अगले 40 दिन अहम होंगे। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने कोरोना अलर्ट को लेकर आदेश जारी किया है। चीन-जापान समेत दुनिया के कई देशों में कोरोना का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन BF-7 तेजी से फैल रहा है।
भारत में कोरोना के हाल
भारत में कोरोना के बीते 24 घंटों में 268 नए मामले सामने आए, जबकि पिछले दिन यह संख्या 188 थी। कहा जा रहा है कि भारत में जनवरी के अंतिम दिनों में कोरोना पीक पर हो सकता है। भारत में सक्रिय मामलों की बात करें तो संख्या 3,552 है, जो देश के कुल सकारात्मक मामलों का 0.01 प्रतिशत है। साप्ताहिक सकारात्मक दर वर्तमान में 0.17 प्रतिशत है, जबकि दैनिक सकारात्मक दर 0.11 प्रतिशत है।
MP कोरोना के लेकर अलर्ट
मध्यप्रदेश में भी कोरोना उपचार और बचाव को लेकर काम होने लगा है। राजधानी भोपाल के हमीदिया चिकित्सालय में बूस्टर डोज काउंटर शुरू हो गया है। प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना से निपटने के इंतजाम को लेकर भी चिकित्सकों से चर्चा की। उन्होंने लोगों से बूस्टर डोज जरूर लगवाने की अपील की। हालांकि सारंग ने कहा कि पैनिक होने की आवश्यकता नहीं। प्रदेश में केंद्र सरकार के निर्देशों का सख्ती से पालन होगा। मॉक ड्रिल में जो कर्मी सामने आईं हैं, उन्हें ठीक किया गया है।