करूणेश नाट्य समारोह 13 से 15 सितंबर तक होगा
द राइजिंग सोसायटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर की प्रतिष्ठित करूणेश नाट्य समारोह राजधानी के शहीद भवन में 13 सितंबर से होगा… इसमें राजस्थान, जम्मू के साथ भोपाल के कलाकार नाट्य प्रस्तुतिंयां देंगे
भोपाल। BDC NEWS
राजधानी भोपाल में 9 वां करूणेश नाट्य समारोह 13 सितंबर से होगा, तीन दिनी नाट्य समारोह में जम्मू, राजस्थान और भोपाल के नाट्य समूह प्रस्तुतियां देंगे। द राइजिंग सोसायटी ऑफ आर्ट एंड कल्चर की प्रीति झा तिवारी ने बताया किया। समारोह का आयोजन संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार नई दिल्ली के सहयोग से होगा। समारोह की शुरूआत वरिष्ठ रंग कर्मी चन्द्रहास तिवारी ने की थी, उनके द्वारा निर्देशित नाट़्क आय एम सुभाष के साथ नाट्य समारोह की शुरूआत होगी। समारोह के सभी नाटक शहीद भवन में होंगे। समापन 15 सितंबर को होगा।
पहला नाट्क 13 सितंबर
आय एम सुभाष- दिनेश नायर द्वारा लिखे गए नाटक का निर्देशन चन्द्रहास तिवारी ने किया था। इस नाटक को भोपाल की नाटय संस्था द राइजिंग सोसायटी आफ आर्ट एंड कल्चर के कलाकार मंचित करेंगे।
दूसरा नाटक: 14 सितंबर
बृहन्नला- डॉ लईक हुसेन द्वारा लिखित इस नाटक का निर्देशन कविराज लईक ने किया है। द परकार्मश कल्चर उदयपुर राजस्थान के कलाकार अभिनय करेंगे।
तीसरा नाटक: 15 सितंबर
लम्हों की मुलाकात- उमा झुनझुनवाला द्वारा लिखित नाटक का निर्देशन मुश्ताफ काक ने किया है, जिसे थियेटर ग्रुप जम्मू के कलाकार प्रस्तुत करेंगे।