Prachi Nigam : सभ्य समाज ने बधाई देने की बजाय ‘मूंछों वाली लड़की’ कहकर उड़ाया मजाक
BDC NEWS. एज्युकेशन डेस्क 22 April 2024
Prachi Nigam : ये है UP के सीतापुर जिले की बिटिया प्राची निगम। प्राची उत्तरप्रदेश बोर्ड की हाईस्कूल परीक्षा में 600 में से 591 अंक हासिल कर स्टेट टॉपर बनी है।
लेकिन सोशल मीडिया पर जैसे ही एक न्यूज एजेंसी ने इस बालिका की तस्वीर डाली, इस तथाकथित सभ्य समाज के ठेकेदारों ने बजाय बधाई देने के इसके होंठो के ऊपर उगे बालों का ‘मूंछों वाली लड़की’ कहकर मजाक बनाना शुरू कर दिया।
एक सो-काल्ड सभ्य समाज के रूप में हम सबने फिर से यह साबित कर दिया है कि लोग बस अच्छे होने का या अच्छी-अच्छी बातें करना का महज दिखावा करते है, लेकिन जब भी मौका मिलता है, हम किसी को नीचा दिखाने या फिर उसका मजाक उड़ाने में कभी पीछे नहीं हटते।
मुझे लगता है कि प्राची के साथ ऐसा सिर्फ आज नहीं, हर दिन हुआ होगा। घर, पड़ोस, रिश्तेदार, स्कूल सब जगह पहले भी ढंके-छुपे इन मूंछों की चर्चा होती रही होगी।
जब यह स्कूल पढ़ने जाती होगी तो सहपाठी उसके रंग-रूप पर मजाक भी उड़ाते रहे होंगे। लेकिन यह बिटिया एकाग्रचित होकर अपने अंतर्मन को संवार रही थी। प्राची भी चाहती तो ब्यूटी-पार्लर जाकर चेहरे को बाह्य आवरण से बदल सकती थी लेकिन उसने जिंदगी के सबसे बडे़ सत्य को स्वीकार किया।
प्राची !
यह नपुंसक और विकलांग मानसिकता वाला समाज तुम्हारे सपनों से बड़ा नहीं हैं। तुम आगे भी कभी इन निठल्ले ट्रोलर्स की परवाह मत करना और आगे बढ़ते रहना।
तुम्हारे उज्ज्वल भविष्य की हार्दिक शुभकामनाएं….!
# गोपाल
शिक्षाविद गोपाल गिरधानी की फेस बुक पोस्ट से